फिलिस्तीन पहुंचे मोदी ने किए पांच करोड़ डॉलर के समझौते, सर्वोच्‍च सम्‍मान वाला एवॉर्ड भी मिला

फिलिस्तीन में मोदी
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आएं प्रधानमंत्री

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अपने ऐतिहासिक यात्रा के दौरान फिलिस्तीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने तीन करोड़ डॉलर की लागत से एक सुपर स्पेशिएल्टी अस्पताल की स्थापना समेत तकरीबन पांच करोड़ डॉलर मूल्य के समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

राष्ट्रपति अब्बास ने रामल्ला स्थित राष्ट्रपति परिसर मुकाता में एक आधिकारिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इसके साथ ही मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।

वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति अब्बास को आश्वासन दिया है कि भारत फिलिस्तीनी जनता के हितों के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत को क्षेत्र में शांति लौटने की उम्मीद है। राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त पत्रकारवार्ता में मोदी ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि यह उतना आसान नहीं है, लेकिन हमें प्रयास करते रहना चाहिये क्योंकि काफी कुछ दांव पर है।

यह भी पढ़ें- आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-इजराइल, सात बड़े समझौते भी हुए

वहीं राष्ट्रपति अब्बास ने इस बात को स्वीकार किया कि भारतीय नेतृत्व हमेशा फिलस्तीन में शांति के पक्ष में खड़ा रहा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि फिलिस्तीन स्वतंत्र देश का दर्जा पाने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये बातचीत करने को हमेशा तैयार है। उन्होंने भारत से इजराइल के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की।

दोनों देशों के बीच पांच करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में बीट साहूर में तीन करोड़ डॉलर की लागत से एक सुपर स्पेशिएल्टी अस्पताल की स्थापना और 50 लाख डॉलर की लागत से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये एक केंद्र का निर्माण करना शामिल है।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वागत के बाद बोले नेतन्‍याहू जारी रहेगा दोस्‍ती का सिलसिला

शिक्षा क्षेत्र में 50 लाख डॉलर के तीन समझौते और रामल्ला में नेशनल प्रिंटिंग प्रेस के लिये उपकरण और मशीन की खरीद के लिये भी समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। भारत और फिलिस्तीन के बीच संबंधों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रपति अब्बास ने प्रधानमंत्री मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन से सम्मानित किया। ग्रैंड कॉलर विदेशी गणमान्य लोगों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान है।