पंचतत्‍व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी, बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि

अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन

आरयू वेब टीम।

जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। यमुना घाट स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया। भारत रत्‍न को मुखाग्नि उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने दी।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्‍स में थमी सांसें

अटल जी के अंतिम संस्कार के समय राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही कई अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, राज्‍यपाल, तमाम कैबिनेट मंत्री, भाजपा व संघ से जुड़ें लोगों के अलावा बॉलीवुड, पत्रकारिता समेत विभिन्‍न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां व लाखों की संख्‍या में आम जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्‍यालय पहुंचा अटल बिहारी का पार्थिव शरीर, पीएम समेत दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्‍कार से पहले भाजपा मुख्‍यालय से सेना की एक विशेष गाड़ी पर पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा निकाली गई। तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर निकली। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश को भाजपा मुख्‍यालय के बाहर पीटा गया

यह भी पढ़ें- अंतिम यात्रा पर निकला “अजातशत्रु”, जनसैलाब के साथ पैदल ही बढ़ीं मोदी-शाह समेत तमाम हस्तियां