परिवार सोता रहा, लाख रुपए नकदी व दो लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

चोर

आरयू रिपोर्टर,

लखनऊ। अभी ठीक से ठंड आई भी नहीं है कि राजधानी में लगातार चोरी की वारदात होना शुरू हो गई है। बीती रात निगोहां कस्बे में एक व्यवसायी के घर में घुसे चोरों ने धावा बोलकर एक लाख रुपए नकदी समेत करीब दो लाख रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। आज सुबह घटना की जानकारी होने पर पीडि़त ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर डॉग स्‍क्‍वॉएड और फिंगर प्रिन्‍ट की टीम के साथ पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में सिंचाई विभाग के JE समेत दो फ्लैटों में भीषण चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश

बताया जा रहा है कि बीती रात निगोहां कस्बे में रहने वाले सुधीर सोनी अपने घरवालों के साथ मकान के बाहरी कमरे में सो रहे था। तभी छत के रास्‍ते घर में घुसे चोरों ने दो कमरों की कुंडी तोड़कर एक कमरे की आलमारी से एक लाख रुपए नकदी व दूसरे कमरे में रखी अलमारी से करीब दो लाख रुपये के जेवरात लेकर चंपत हो गए।

यह भी पढ़ें- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

सुबह जागने पर घटना की जानकारी होने पर घरवालों ने अपना माथा पीट लिया। ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में चोर लगातार सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। बंद घर को निशाना बनाने वाले चोर अब लोगों की मौजूदगी में ही घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद इलाके के ही कुछ संदिग्‍धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन मिलान: सोते रहे विवेचक, चोरी गई 5 बाइक उन्‍हीं के थानों में मिली लावारिस