पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार

केजीएमयू
महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। तहजीब के शहर को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हो गई। पति का इलाज कराने पहुंची हरदोई की महिला को बंधक बनाकर बीती रात अस्‍पताल के ही दो गार्ड और लिफ्टमैन ने गैंगरेप किया। घटना की जानकारी लगते ही केजीएमयू प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा

पीडि़ता की तहरीर पर चौक पुलिस ने तीनों हैवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला को मेडिकल मुआयने के लिए भेजने के साथ ही फरार चल रहे दो अन्‍य आरोपितों की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े- शर्मनाक: विकलांग भिखारी की लाश के बदले KGMU की मॉच्‍युरी में मांगे पांच सौ रुपए, परिजनों ने किया हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के लोनार क्षेत्र निवासी बसंत कुमार को न्‍यूरो की प्रॉब्‍लम के चलते उनका इलाज शाताब्‍दी सुपर स्‍पेश्‍लिटी हॉस्पिटल के न्‍यूरो सर्जरी विभाग में बीते माह दिसंबर से चल रहा था।

यह भी पढ़े- चर्चित KGMU के डाक्टरों को योगी की न‍सीहत, मरीजों से करें अच्छा व्यवहार

इस दौरान उनका पत्‍नी पायल (40) (दोनों नाम काल्‍पनिक) के साथ अस्‍पताल आना-जाना लगा था। बीती रात मौका पाकर सरफराजगंज निवासी शिवकुमार ने एक अन्‍य गार्ड संतोष कुमार व लिफ्ट मैन विनय के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप कर दिया।

यह भी पढ़े- वॉयल में नहीं प्रिजर्व हो रहा विसरा, CMO व केजीएमयू प्रशासन एक दूसरे पर डाल रहे जिम्‍मेदारी

केजीएमयू
पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप का आरोपित शिवकुमार। फोटो-आरयू

पीडि़ता ने मीडिया को बताया कि मुंह दबाकर तीनों ने गैंगरेप किया लाख मिन्‍नतों के बाद भी हैवान बने तीनों ने उसकी एक नहीं सुनी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पति की जिंदगी के लिए अदब के शहर के चक्‍कर लगा रही पीडि़ता हादसे से गहरे सदमे में है।

यह भी पढ़े- दरिंदगी: यमुना एक्‍सप्रेस वे से अगवा कर चार महिलाओं से गैंगरेप, लूटपाट, विरोध पर युवक की हत्‍या

बताते चले कि इससे पहले हाल ही में आईएएस अफसर अनुराग तिवारी का विसरा कबाड़ के जार में भरने, मॉच्‍युरी में विकलांग, भिखारी की लाश के बदले पांच सौ की डिमांड कराने के साथ ही सात महीने से लावारिसों समेत अन्‍य की लाश सड़ाने को लेकर केजीएमयू प्रशासन सवालों के घेरे में चल रहा था। बीती रात सुरक्षा समेत तमाम बड़े-बड़े दावों के बीच एक बार फिर इंसानियत को तार-तार करने वाली हुई घटना ने उसकी कार्यशौली और संवेदनहीनता की पोल खोलकर रख दी है।

यह भी पढ़े- बेशर्मी: अब CMO और CMS के पहरे में सड़ रही KGMU की मॉच्‍युरी में लाशें

इंस्‍पेक्‍टर चौक ने बताया कि शिवकुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, इसके अलावा पीडि़ता का मेडिकल कराने के साथ ही अन्‍य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

यह भी पढ़े- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

पी‍डि़ता के साथ लिफ्ट मेंटिनेंस के कमरे में घटना होने की बात पता चली है, पुलिस अपना काम कर रही है। केजीएमयू प्रशासन भी दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कदम उठाएगा।   एसएन शंखवार, केजीएमयू सीएमएस