पति ने की जान देने की कोशिश, पत्‍नी हो गई कामयाब, मातम में बदली दीवाली की खुशियां

खुशियां मातम में बदल

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दिवाली के दिन इटौंजा इलाके में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। विवाद के बाद बीती रात जहां जान देने की नीयत से पति ने जहर खा लिया। वहीं घटना से क्षुब्‍द्ध 30 वर्षीय पत्‍नी ने आज पूर्वान्‍ह फांसी लगाकर घर में ही जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पति का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-  पति-पत्‍नी ने जहर खाकर दी जान, पांच माह पहले की थी लव मैरिज

इंस्‍पेक्‍टर इटौंजा ने बताया कि क्षेत्र के ही इंदारा गांव निवासी सुरेश चन्‍द्र दीक्षित का बेटा अजय(32) गांव में ही परचून की दुकान चलाकर पत्‍नी रूचि(30) के अलावा अपने तीन बच्‍चों का पेट पालता है। करीब एक सप्‍ताह पहले अजय पत्‍नी बच्‍चों के साथ हरिद्वार दर्शन करने गया था। कल वहां से लौटते समय पति-पत्‍नी का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर अजय ने रात में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-  पूर्व कांग्रेसी सांसद के पौत्र ने लगाई फांसी, भाई को फोन कर पत्नी ने भी दी जान

वहीं आज पूर्वान्‍ह रूचि ने ससुराल में ही पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटककर जान दे दी। लाश पंखे से लटकती देख। श्‍वसुर सुरेश चन्‍द्र दीक्षित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है। वहीं घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-  संदिग्‍ध हाल में पति-पत्‍नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी