यूपी में सरेशाम युवा पत्रकार को बदमाशों ने गोलियों से भूना

पत्रकार की हत्या
नवीन गुप्ता। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता।, 

कानपुर। योगी सरकार से लेकर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने का लाख दावा करें, लेकिन हकीकत में यह दावें आज शाम उस समय एक बार फिर खोखले नजर आएं जब बिल्‍हौर इलाकें में बेखौफ बदमाशों ने हिन्‍दुस्‍तान समाचार पत्र से जुड़ें पत्रकार की गोलियों से भूनकर कर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइकसवार बदमाश आराम से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- UP: गाजीपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्‍या, भाई की हालत गंभीर

सरेशाम हुई इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत और पुलिस के प्रति रोष व्‍याप्‍त है। पत्रकार की हत्‍या की जानकारी लगते ही मौके पर डीएम, एसएसपी, एएसपी ग्रामीण समेत तमाम पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं घटना की जांच के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि बिल्‍हौर कस्‍बा निवासी नवीन गुप्‍ता(35) हिन्‍दुस्‍तान के लिए क्षेत्रिय पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे। इसके अलावा वह नगर पालिका परिषद के पास स्थित अपने परिवार की होजरी की दुकान पर भी बैठते थे। शाम को वह दुकान से कुछ कदमों की दूरी पर ही मौजूद थे कि तभी बदमाशों ने लक्ष्‍य कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर और सीने में गोलियां लगभग चार गोलियां लगने से नवीन गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- सपा शासनकाल में हुए पत्रकारों पर सबसे ज्‍यादा हमले: भाजपा

लगातार फायरिंग की आवाज सुनते ही दहशत के चलते लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। जिसके बाद बदमाश भी आराम से बाइक से भाग निकले। घायल पड़े नवीन को भाई व आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्‍था में सरकार अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था आनन्‍द कुमार ने बताया कि घटना में दो बदमाश शामिल थे। जिन्‍हें जल्‍द पकड़ लिया जाएगा। घटना के खुलास के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला