जनता ने नकार दिया भाजपा की परिर्वतन यात्रा: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर बड़े उद्योगपतियों से पैसा लेने की घटना दुनिया के सामने आने के बाद बीजेपी की कलई खुल गई है। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ होने का ढिंढोरा पीटने वाली यह पार्टी भ्रष्‍टाचार की सबसे बड़ी पोषक बनकर आम जनता के समाने आई। नोटबंदी भी भाजपा के गले की हड्डी बन चुकी है।

इन्‍हीं सब वजह से भारतीय जनता पार्टी की परिर्वतन रैली को भी जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। यह बातें यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रवक्‍ता अशोक सिंह ने आज एक बयान जारी कर कही।

‘भ्रष्‍टाचार की पोषक है सपा’

अशोक सिंह ने कहा कि सपा ने अपने पूरे कार्यकाल में भ्रष्‍टचार को बढ़ावा दिया है। इस संबंध में राज्‍यपाल का सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लेखा-जोखा मांगना इसका उदाहरण है। साथ ही सपा सरकार ने स्‍मारक घोटाले में शुरूआत में तेजी दिखाई थी, लेकिन बाद में जांच को ठंडे बस्‍ते में डालकर यह साबित कर दिया कि वह भी भ्रष्‍टाचार की पोषक है। नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के हजार करोड़ के घोटाले के प्रकरण में भी सपा सरकार दोषियों को बचाने में लगी थी।