पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने की जगह अपना और धन्‍नासेठों का खजाना भरने की चिंता में डूबी मोदी सरकार: मायावती

धार्मिक विवाद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने तेल के दामों को कम नहीं किए जाने पर मोदी सरकार को जनविरोधी करार देते हुए मंगलवार को कहा कि देश की सवा सौ करोड़ की आम जनता के लिए मोदी सरकार जनविरोधी नीति लागू कर रही है।

इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपना खजाना भरने के साथ-साथ धन्नासेठों की तिजोरी भरने की ही चिंता में डूबी है। मायावती अपने बयान में तर्क देते हुए आगे बोली कि पेट्रोल व डीजल की अंतराष्‍ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत का बोझ सालों-साल तक अगर गरीब जनता के ऊपर थोपा जाता है तो दाम कम होने पर उसका फायदा भी जनता को मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, पेट्रोल-डीजल में एक पैसे की कमी है बचकाना और हल्‍का मजाक

मोदी सरकार पर सिर्फ जुमलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ऐसे कहकर सरकार सिर्फ एक जुमलेबाजी कर रही है। देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान व बेरोजगार युवक आज जितने दुःखी व परेशान हैं उतना शायद पहले कभी भी नहीं थे। ये वर्ग आज रोटी व रोजी के लिये काफी ज्यादा परेशान है और दर-दर की खाक छानता फिर रहा है जिस कारण उसे अपराधों में लिप्त होने के लिये विवश किया जा रहा है।

‘‘संपर्क फार समर्थक” को बताया आम लोगों का अपमान

वहीं भाजपा सरकार के ‘‘संपर्क फार समर्थक” कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि केवल नामी शख्सियतों से ही मिलकर फोटो खिचवाना देश के गरीब, किसान, मजदूर व आम मेहनतकश लोगों का अपमान नहीं तो और क्या है जबकि वे लोग ही असली भारत है जिसकी बीजेपी सरकारों को चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन