प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ चीन की सीमा पर मनाई दिवाली  

pm modi on china border

आरयू वेब टीम।

देशवासी आज जहां अपने घरों में दीवाली मना रहे थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश की रक्षा में लगे जवानों के साथ दीवाली मनाने हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर पहुंच गए। पीएम ने भारतीय सेना के साथ ही इंडो तिब्‍बत सीमा पुलिस,(आईटीबीपी) और डोगरा स्‍काउट्स के साथ दीवाली की खुशियां बांटी। प्रधानमंत्री ने जहां जवानों को मिठाई खिलाई वहीं जवानों ने भी पीएम का मुंह मीठा किया। मोदी बिना किसी पूर्व सूचना के चांगों गांव भी गए। ग्रामीण अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर उत्‍साहित हो उठे। पीएम ने कहा कि लोगों की मेहमान नवाजी ने उन्‍हें अभिभूत कर दिया है।

जवानों के बीच पहुंचे पीएम ने कहा कि हर कोई दीवाली अपनों के साथ मनाता है, इसलिए मैं भी आपके बीच आ गया। मिठाई की प्‍लेट लिए प्रधानमंत्री जवानों से खुलकर मिले और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान पीएम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे।

pm celebrate diwali with indian army

मन की बात में कहा ‘सेना के जवानों के लिए भी मनाएं दीवाली’

प्रधानमंत्री ने दीवाली के मौके पर देशवासियों से मन की बात करते हुए कहा कि भारतीय जनजीवन में उत्‍सव का दूसरा नाम दीवाली है। दीवाली की शुभकानाएं देने के साथ ही कहा कि हमारा हर एक पर्व शिक्षा का संदेश देता है। विदेशों में दीवाली की लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए बोले कि सिंगापुर के सांसदों ने भी दीवाली मनाई हैं। आप दिवाली सेना के जवानों के लिए भी मनाएं।

दिवाली पर देशवासियों की ओर सेना के लिए भेजे गए संदेशों का भी उन्‍होंने जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने अपनी कलाओं के जरिए सेना के प्रति अपने प्यार को जताया है। नरेंद्र मोदी ऐप में भावनाओं का सागर उमड़ रहा है। यह देश के जवानों के लिए गर्व का पल है।