प्रेमनगर में बंद कमरे में जलकर अधेड़ देवर-भाभी की मौत

देवर-भाभी की मौत
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस व मौके पर जुटे लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कृष्‍णानगर इलाके के प्रेमनगर में आज संदिग्‍धहाल में एक बंद कमरे में जलकर अधेड़ देवर-भाभी की मौत हो गयी। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहें हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे मृतकों के परिजन भी कुछ खुलकर नहीं बता पा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में कारपेंटर के पद पर तैनात ओमप्रकाश (55) प्रेमनगर स्थित बद्री नारायण के मकान में किराए का कमरा लेकर अकेले ही रहता था। जबकि कुछ ही दूरी पर रिश्‍ते में उसके भाई लगने वाले भुल्‍लू भी पत्‍नी मीना कश्‍यप दो बेटे रवि, दीपक व बेटी रश्मि के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें- संदिग्‍ध हाल में पति-पत्‍नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी

दोपहर में ओमप्रकाश के कमरे से धुंआं निकलता देख मकान में रह रहे अन्‍य किराएदारों ने उसको आवाज देने के साथ कमरा खोलने के लिए कहा। कमरा नहीं खुलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर ओमप्रकाश के साथ ही मीना की भी लाश जली अवस्‍था में पड़ी थी। घटना की जानकारी लगते ही कुछ देर में मौके पर भीड़ जमा हो गयी।

हफ्ते भर बाद है बेटी की शादी, निमंत्रण बांटने की बात कहकर घर से निकली थी मीना

मीना के घरवालों ने मीडिया को बताया कि 30 नवंबर को रश्मि की शादी होने वाली है। घर में इसी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। दोपहर में करीब डेढ़ बजे मीना मोहल्‍ले में ही लोगों को शादी का कार्ड बांटने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद उनके मौत की खबर आई। वहीं शादी के घर में मौत हो जाने से पूरा माहौल मातम में तब्‍दील हो गया।

पत्‍नी से विवाद के चलते अलग रहता था ओमप्रकाश

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर ने बताया कि ओमप्रकाश की पत्‍नी और बच्‍चे कैसरबाग में रहते है। जबकि पत्‍नी से विवाद के चलते वह अकेले ही रह रहे थे। साल भर से ओमप्रकाश बद्री नारायण के मकान में किराए पर रह रहा था। जबकि उससे पहले वह मीना के घर के ही बगल में रहता था। ओम प्रकाश को बद्री नारायण के मकान में कमरा भी मीना ने ही दिलवाया था।

यह भी पढ़ें- पूर्व कांग्रेसी सांसद के पौत्र ने लगाई फांसी, भाई को फोन कर पत्नी ने भी दी जान

हालांकि पुलिस अभी इस निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि आग लगने की वजह क्‍या थी और आग लगने के बाद देवर-भाभी कमरे से बाहर क्‍यों नहीं निकले। पुलिस के अलावा घटना की संजीदगी को देखते हुए फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण और परिस्थितियों को जांचने के लिए साक्ष्‍य इकट्ठे किए हैं। प्रथम दृष्‍टया आग लगने की वजह पेट्रोल होने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी से बनाए नाजायज संबंध तो सिक्‍योरिटी गार्ड को पीट-पीटकर मार डाला!