प्रिंटर से छपी दो हजार की नोट को कालाधन बताकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 32 लाख की जाली करेंसी बरामद

जाली करेंसी
आरोपितों को मीडिया के सामने पेश कर मामले की जानकारी देते एसएसपी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जाली नोट पर लगाम लगाने के लिए की गयी नोटबंदी के बाद भी लगातार जालसाजों द्वारा तरह-तरह से जाली नोट चलाने के मामले सामने आ रहें हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अलीगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में ही स्थित एक विद्यालय के पीछे से जाली नोट छापने वाले गैंग के सरगना समेत तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार कर 32 लाख रुपए की जाली करेंसी के अलावा बिना नंबर की एक कार बरामद की है। बरामद सभी नोट दो हजार रुपए के हैं। गिरफ्तारी के समय आरोपित नकली नोट चलाने के लिए ही उसे लेकर लखनऊ आए थे।

यह भी पढ़ें- ISI को सेना की खुफिया जानकारी देने वाला BSF का जवान अच्‍युतानंद चढ़ा ATS के हत्‍थे

इस बात की जानकारी देते हुए आज एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनपद फतेहपुर के औंध थाना क्षेत्र निवासी सहायक ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार पटेल गैंग का सरगना है। जबकि उसी जिले के जहांनाबाद क्षेत्र का यमन पटेल उर्फ राहुल अलावा, व औरैया के दिबियापुर निवासी अमित कुमार ऊर्फ अरुण उसके लिए काम करते थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गैंग का एक सदस्‍य अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने दिनदहाड़े एसपी कार्यालय के पास से उड़ा दिए एक करोड़ के पुराने नोट

ऐसे करते थे ठगी-

एसएसपी ने बताया कि पकड़ें गए गैंग के सदस्‍य एनजीओ वालों समेत अन्‍य लोगों को लालच देते थे कि उनके पास काफी सारा कालाधन है, आप उनके खाते में पैसा डाल दीजिए। साथ ही जितना भी पैसा डालेंगे उसका तीन गुना वो लोग कैश के रूप में लौटा देंगे।

यह भी पढ़ें- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग

मुकदमा दर्ज, अब साथियों की तलाश

कलानिधि नैथानी ने बताया कि पकड़े गए तीनों जालसाजों के खिलाफ अलीगंज पुलिस 489, ए, बी और सी के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें जेल भेज रही है। इसके अलावा जालसाजों के खातों की डिटेल निकालने के साथ ही पुलिस की टीमें कानपुर और फतेहपुर गैंग के अन्‍य सदस्‍यों की गिरफ्तारी के लिए भेजी गयी है। बैंक एकाउंट से स्थिति साफ हो जाएगी की इन लोगों से कौन-कौन लेन-देन कर रहा था उस आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 98 लाख के पुरानें नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, मोबाइल कारोबारी की बताई जा रही करेंसी

गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका-

इंस्‍पेक्‍टर अलीगंज अजय कुमार, एसआइ विश्‍वनाथ प्रताप सिंह, उमाशंकर यादव, कांस्‍टेबल मिथिलेश गिरी, राहुल तालियान, अमरदीप गहलोत, दीपक बलियान व हिमांशु। वहीं प्रेसवार्ता सीओ अलीगंज दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सरकारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नोटबंदी के बाद बैंको में सबसे ज्‍यादा जमा हुए जाली नोट, संदिग्‍ध लेनदेन भी बढ़े