आप को झटका, पंजाब अध्‍यक्ष पद से भगवंत मान का इस्‍तीफा

भगवंत मान का इस्‍तीफा

आरयू वेब टीम। 

आम आदमी पार्टी के मजबूत नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले भगवंत मान के पंजाब अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने की बात सामने आयी है। आप को झटका देने वाली ये खबर आज खुद भगवंत मान सिंह ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक की। भगवंत मान सिंह के इस्‍तीफे के बाद आप को झटका लगना तय माना जा रहा है।

कहा जा रहा है कि आप अध्‍यक्ष व दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल के नेता से माफी मांगें जाने को लेकर भगवंत काफी नाराज हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था, और बाद में इसे निराधार बताते हुए माफी मांगने के साथ ही उनके खिलाफ दायर मामले को वापस लेने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- रॉफेल डील: आप कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख, कहा खाओ और खाने दो की नीति पर चल रही मोदी सरकार

आज इसकी जानकारी देते हुए मजीठिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सत्य की जीत हुई और केजरीवाल को उनकी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब आप नेता ने माफी मांग ली है वह उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने उठाए EVM पर सवाल, कहा AAP के वोट बीजेपी-अकाली को हुए ट्रांसफर

वहीं केजरीवाल के इस कदम से आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के नेताओं में नाराजगी की बात सामने आयी है। आज भगवंत मान ने अपने इस्‍तीफे की जानकारी देते हुए ट्विटर के माध्‍यम से कहा कि दवा माफिया और पंजाब के सभी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई “आम आदमी” के रूप में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- छापे के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठी, दर्जनों घायल

बताते चलें कि पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मादक पदार्थों के प्रचलन का मुद्दा खूब जोरो-शोर से उठा था। जिसके बाद केजरीवाल ने राज्य सरकार में तत्कालीन मंत्री मजीठिया पर इस व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ‘नेक इंसान’ को केजरीवाल सरकार देगी दो हजार