सपा के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की कार में मिले 30 लाख के पुराने नोट, दो गिरफ्तार

रविदास मेहरोत्रा
बरामद पुराने नोट।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। नोटबंदी के कई महीने बाद भी राजधानी में काला धन मिलने का सिलसिला जारी है। बीती रात गोमतीनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सहारा ओवरब्रिज पर एक एसयूवी कार से तीस लाख रुपए के पुराने नोट बरामद करने साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तारी के वक्‍त दोनों आरोपित नोट बदलने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- 98 लाख के पुरानें नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, मोबाइल कारोबारी की बताई जा रही करेंसी

बरामद कार सपा के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा के नाम से रजिस्‍टर्ड है, जबकि कार से रविदास मेहरोत्रा की लाइसेंसी रिवॉल्‍वर भी पुलिस ने बरामद की। समझा जा रहा है कि बरामद पुराने नोट रविदास मेहरोत्रा के हैं, हालांकि अभी उनसे इस बारे में बात नहीं हो सकी है, पूर्व मंत्री से जुड़े लोगों ने दावा किया है कि रविदास मेहरोत्रा इस समय इलाज कराने बंगलुरु गए हुए हैं। वहीं पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटना की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब सफाई के दौरान नाले में मिले लाखों रुपए के पुराने नोट

रविदास मेहरोत्रा
इसी कार में ले जाए जा रहे थे पुराने नोट।

इंस्‍पेक्टर गोमतीनगर आनन्‍द प्रकाश शुक्‍ला ने बताया कि सोमवार रात उनकी टीम जनेश्‍वर मिश्र पार्क के पास सहारा ओवरब्रिज पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एसयूवी कार संख्‍या (यूपी 32 ईयू 7777) से तीस लाख रुपए के हजार-पांच सौ वाले पुराने नोट के अलावा पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की लाइसेंसी रिवॉल्‍वर बरामद करने के साथ ही पूर्व मंत्री के ठाकुरगंज निवासी ड्राइवर मोबिन हैदर व उन्‍नाव जिले के नरेन्‍द्रनगर निवासी दीपक कुमार नाम के एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस की चेकिंग में साढ़े सात करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी

पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वह लोग कमीशन पर पुराने नोट बदलने जा रहे थे। घटना की सूचना आयकर विभाग को देने के साथ ही बरामद नोट और रिवॉल्‍वर को सीज कर आगे की छानबीन की जा रही है।

रविदास मेहरोत्रा
पुरानी करेंसी के साथ पकड़े गए आरोपित।

कार में मौजूद तीसरे व्‍यक्ति को पुलिस ने छोड़ा

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के समय कार में एक तीसरा व्‍यक्ति भी मौजूद था। जिसे सोर्स और दबाव के चलते पुलिस ने छोड़ दिया। वहीं पकड़े गए दीपक और मोबिन ने बरामद नोट से अपना कोई मतलब नहीं बताते हुए तीसरे व्‍यक्ति को ही नोट के बारे में जानकारी होने की बात मीडिया के सामने कबूल की है।

बरामद नोट पूर्व मंत्री के है या नहीं इसके बारे में अभी छानबीन की जा रही है। हालांकि कार उन्‍हीं के नाम से रजिस्‍टर्ड है। अनुराग वत्‍स, एएसपी नार्थ 

यह भी पढ़ें- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग