राजधानी के बाद ताज नगरी में भी हिट रहा राहुल-अखिलेश का रोड शो

rahul akhliesh road show
रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़। फोटो- आरयू

आरयू वेब टीम।

हाल ही में लखनऊ में हिट हुए रोड-शो के बाद आज आगरा में भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो में जबरदस्‍त भीड़ उमड़ी। गठबंधन को मजबूती देने के लिए दोनों युवा नेताओं ने ताजनगरी की सड़कों पर करीब दस किलोमीटर तक रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया।

rahul akhliesh road show
मुस्लिम महिलाओं में भी रहा राहुल-अखिलेश का क्रेज। फोटो- आरयू

इस दौरान महिलाओं और युवतियों में भी दोनों नेताओं को लेकर काफी उत्‍साह रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बारी-बारी से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा पर निशान साधा।

वहीं उन्‍होंने बसपा पर बोलने से परहेज ही किया। राहुल गांधी ने यह जरूर कहा कि हाथी रेस में ही नहीं है तो उसके बारे में बात क्‍या करना।

बोले राहुल गांधी विकास नहीं झूठ की राजनीत करती है भाजपा

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से केवल देश के 50 अमीर परिवारों को फायदा पहुंचा गया। मुझे उनके नाम बताने की जरूरत नहीं है सब जानते हैं कि वे कौन हैं। जनता से राहुल गांधी ने पूछा कि जो लोग लंबी लाइनों में लगे हुए थे, क्या वो चोर थे? गरीब ईमानदारों को लाइन में लगाया गया। भाजपा में विकास की बात नहीं होती है, झूठ की राजनीति होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां जाती है, हर जगह क्रोध फैलाती है।

बजट पर राहुल बोले कि देश का बजट पेश किया गया जिसमें किसानों का ख्‍याल नहीं रखा गया। देश की जनता का ख्‍याल इन्हें नहीं है। मुख्‍यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश ने जो काम किया दिल से किया। हम दोनों मिलकर अब यूपी को बदल देंगे।

भाजपा के लोग बोलते है तो निकलता है जहर: अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग बोलते हैं तो जहर निकालते हैं। यूपी की जनता सूबे में गठबंधन की सरकार लाएगी। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के लोग केवल वादे करते हैं और भूल जाते हैं। नोटबंदी को लेकर अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से केवल गरीब प्रभावित हुए।

Rahul Gandhi akhilesh yadav roadshow
फूलों से कुछ इस तरह हुआ स्वागत। फोटो- आरयू

कोई अमीर आदमी बैंक की कतार में नहीं खड़ा हुआ। उन्होंने आगे कहा कि 15 लाख का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने वोट लिया और फिर भूल गई।