जीत पर बोले प्रधानमंत्री कभी नहीं थी कांग्रेस इतनी कमजोर, राहुल पर भी कसा ये तंज

नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्य्यालय पर बोलते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। 

पूर्वोत्तर राज्‍यों में आज भाजपा को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गद-गद हैं। जीत के बाद मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों में अलगाव की भावना थी, हमारी सरकार ने उसे दूर करने के लिए अथक प्रयास किया है।

वहीं कांग्रेस की बात करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी अब है। इसके अलावा जीत के इस मौके पर प्रधानमंत्री राहुल गांधी पर चुटकी लेने में भी नहीं चूके उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता हैं, जिनका पद तो बढ़ गया है, पर कद घट गया है।

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में BJP के पक्ष में आ रहे परिणामों पर योगी ने जताई खुशी कही यह बातें

मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को सलाम करते हुए कहा कि आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एक वटवृक्ष बनकर उभरी है। हमारे कार्यकर्ताओं का एक बूंद खून कभी भी बेकार नहीं जाता है। इस जीत पर पीएम ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले भी पीएम ने अजान के समय दो मिनट का मौन रखा था।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM का चेहरा हो सकते हैं विप्‍लव देव

भाजपा मुख्‍यालय पर नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने ये भी कहा कि सूरज का जब उदय होता है तो उसका रंग केसरिया होता है। आज सारे रंग केसरिया रंग में रंग गए हैं। पूर्वोत्तर में लोगों ने काफी पीड़ा झेली है, उनका सारा गुस्सा मतपेटी में निकला है। वास्तु के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट का कोना काफी महत्वपूर्ण है।

‘लेफ्ट’ भारत के किसी हिस्से के लिए ‘राइट’ नहीं

दूसरी ओर आज की जीत के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वामपंथियों के गढ़ त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के लोगों के विश्वास की पुष्टि है। अमित शाह ने आगे कहा कि लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए अब ‘राइट’ नहीं है।

अभी नहीं आया स्‍वर्णिम काल

दूसरी ओर एक सवाल के जवाब में वह बोले कि भाजपा का स्वर्णिम काल अभी नहीं आया है, उसका स्‍वर्णिम युग तब होगा जब वह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कर्नाटक में जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि आज का दिन मेरे लिए और भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का दिन है। भाजपा की जीत कई मायने में महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्‍तर में भगवा होली के बाद, भाजपाईयों ने लखनऊ में मनाई दीवाली