फूलपुर में बोले राजबब्‍बर, बीजेपी करती है समाज को बांटने का काम

लोकसभा उपचुनाव
फूलपुर में रोड शो करते राजबब्ब र साथ में अन्य।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। लोकसभा उपचुनाव के मतदान का समय न‍जदिक आने पर राजनीतिक पार्टियों ने जीत के‍ लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने में लग गयी हैं। हुए हैं। वहीं आज कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के समर्थन में चुनावी जनसभा करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी फूलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने न सिर्फ अपने प्रत्‍याशी के लिए लोगों से वोट की अपील की बल्कि भाजपा पर भी जमकर हमला किया।

यह भी पढ़ें- कासगंज बवाल पर बोले राजबब्‍बर, ध्रुवीकरण की ओर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही BJP

उन्होंने कहा है कि भविष्य में कांग्रेस की ही अगुवाई में भाजपा का विजय रथ रोका जा सकता है। राजबब्‍बर ने जहां कांग्रेस को समाज को एक जुट करने वाली पार्टी बताया। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर समाज को बांटने के साथ ही पीएम मोदी के आने वाले चुनाव के लिए गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव को प्रयोगशाला बनाने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- अस्‍पताल पहुंचकर राजबब्‍बर ने जाना आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का हाल, पुलिस की कार्रवाई को बताया अमानवीय

राजबब्‍बर ने आगे कहा कि यह नेहरु गांधी का जन्म स्थल है। इलाहाबाद के फूलपुर से कांग्रेस को जीत की संजीवनी मिलेगी। हाल में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उप चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिली है, जिससे यह तय हो गया है कि गोरखपुर और फूलपुर में भी कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी। इस दौरान राजबब्‍बर ने रोड शो कर लोगों से वोट की अपील की।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर सीट के लिए 11 मार्च को मतदान होंगे। यहां से बीजेपी ने कौशलेन्द्र सिंह पटेल और कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- व्‍यापारी के बचाव में रेलमंत्री के उतरने से सवालों के घेरे में आई केंद्र सरकार: राजबब्‍बर