राजधानी में अंतर्राष्‍ट्रीय बस अड्डे का लोर्कापण कर बोले योगी, विकास के लिए आवागमन सुविधा महत्‍वपूर्ण

अंतर्राष्‍ट्री बस अड्डे का लोर्कापण
अंतर्राष्‍ट्रीय बस अड्डे का लोर्कापण करते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ साथ में उपमुख्‍यमंत्री व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आलमबाग में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे का मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण कर लखनऊ वासियों को बड़ी सौगात दी। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि विकास के लिए आवागमन की सुविधा सबसे ज्‍यादा महत्वपूर्ण है। प्रदेश के तमाम स्थानों के लिए यहां से बस मिल सकेंगी। यूपी का यह पहला बस स्टेशन होगा, जहां से मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलेगी। उन्‍होंने लखनऊ वासियों को अंतराष्ट्रीय बस अड्डे की सौगात के लिए बधाई दी।

बस अड्डे के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा साल में ये शानदार बस अड्डा बन कर तैयार हुआ है। इसके साथ ही परिवहन विभाग को महज एक साल में 122 करोड़ का मुनाफा हुआ है। योगी ने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार काम कर रही है।

आवास बनाने में हम पहले नम्‍बर पर

वहीं अपने कामों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि पिछले एक साल में गरीबों के लिए आवास बनाने में हम 17वें नंबर से पहले नम्बर पर आए, एक साल में हमने प्रदेश भर में 80 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया, 46 लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन दिए, महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत कार्य किए।

यह भी पढ़ें- उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस

इतना ही नहीं टेक्निकल एजुकेशन में यूपी पहले स्थान पर आया है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने लखनऊ से स्वामी नारायण मंदिर छपिया के लिए दो संकल्प सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बस अड्डे की ये है खासियत

मालूम हो कि उद्घाटन के साथ ही लखनऊ का आलमबाग बस अड्डा प्रदेश के सबसे हाइटेक बस अड्डों में शुमार हो गया है। 235 करोड़ की लागत से बने इस बस अड्डे में 125 कमरे का लग्जरी होटल, छह स्क्रीन सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल, यात्रियों की सुविधा के लिए एसी वेटिंग हॉल, तीन एकड़ में बने हैं 50 प्लेटफार्म, दो वॉटर प्यूरीफायर मशीनें, स्टाफ के लिए 100 बेड की डॉरमेट्री, पांच टिकट काउंटर, दो काउंटर एमएसटी के लिए, महिलाओं के लिए 50 पिंक बसें चलेंगी, 50 बसों की अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा है।

यह भी पढ़ें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम

वहीं इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए परिवाहन विभाग के कमिश्‍नर पी गुरुप्रसाद ने बताया कि यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने आलमबाग बस अड्डे को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है। यात्रियों को यहां पर बैंक की सुविधा के साथ ही यूपी टूरिज्म की जानकारी देने वाला कार्यालय भी बनाया गया है। खास बात यह है कि यहां पर बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसमें 1000 नई बसों को भी जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लेह में एशिया की सबसे बड़ी जोजिला टनल का लोकार्पण कर बोले मोदी, इकोनॉमी होगी मजबूत

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, राज्‍य मंत्री स्‍वाती सिंह समेत तमाम मंत्री, नेता व अधिकारी भी मौजूद रहें।