12 जिलों के प्राधिकरण कर्मचारियों ने राजधानी में मौन धरना देकर उठाई ये मांगें

मौन धरना
मौन प्रदर्शन करते प्राधिकरण के कर्मचारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पेशन, कैडर रिव्‍यू, वेतन, अनिवार्य सेवा निवृत्ति समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्राधिकणर के कर्मचारियों ने उत्‍तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्‍त सगठन के नेतृत्‍व में हजरगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया। लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जिलों से जुटें सैकड़ों कर्मचारियों ने मुंह पर मास्‍क लगाकर मौन धरना देने के साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से सभी मांगों को एक महीने के अंदर पूरी करने की गुहार लगायी है।

संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्राधिकरणों में कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। कई जगाहों पर उन्‍हें गलत तरीके से सेवा निवृत्‍त किया जा रहा है। आज उन लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर 20 सालों की सेवा मे पूर्ण व दस साल की अनुपातिक पेशन देने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, कैडर रिव्‍यू करने, प्राधिकरण निदेशालय का गठन करने, 2005 के बाद नियुक्‍त कर्मचारियों को नयी पेंशन नीति के तहत शासनादेश जारी करने व कर्मचारी की मौत पर उसके आश्रित को सेवायोजित करने समेत 13 सूत्रीय मांगें उठायी हैं।

यह भी पढ़ें- वीसी ने वापस लिया अनोखा फैसला, अब एलडीए कर्मचारियों को नहीं चलानी होगी चार घंटे साईकिल

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद उन लोगों ने मुख्‍यमंत्री के नाम से ज्ञापन मजिस्‍ट्रेट को सौंपा हैं। महीने भर में अगर उन लोगों की मांगे नहीं मानी गयी तो सीएम आवास पर पहुंचकर अपनी मांग फिर से उठाएंगे।

प्रदर्शन में इन जिलों के ये लोग रहें मौजूद

प्रदर्शन करने वालों में एलडीए से शिव प्रताप सिंह चौहान, दिनेश कुमार जोशी, रामनायक सिंह, मोहम्‍मद रशीद सिद्दीकी, वीरेंद्र यादव, एनसी उप्रेती, कैलाश सिंह, इश्‍तियाक अली, जग प्रसाद गुप्‍ता, सुनील कुमार, गोरखनाथ, सुरेश मोहन, अतुल कपूर, यदुनाथ, परदेसी सिंह यादव, हसन जरार, धीरज श्रीवास्‍तव के अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से वृन्‍दावन दोहरे, सतीश चन्‍द्र, अशोक कुमार शर्मा, प्रेम नारायण, मुन्‍ना लाल वर्मा, नरेंद्र कुमार, संजय पाण्‍डेय, गाजियाबाद से सतीश तिवारी, पुनीत दीक्षित, श्रीचन्‍द्र सारसवत, राधेश्‍याम, अनिल त्‍यागी, मेरठ से संतराम, यशवीर सिंह, अशोक कौशिक, राजीव रंजन, आगरा से वसीउल हसन मलिक, रमन अग्रवाल, मथुरा से एसयूएस रिजवी, मुन्‍ना खान, वाराणसी से दिवाकर द्विवेदी, रामआशीष, शिव लखन पासवान, इलाहाबाद से धर्मविजय सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्‍तव, भरत लाल शुक्‍ला, फैजाबाद से अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, बृजेश कुमार शर्मा, गोरखपुर से संजीव गुप्‍ता, उमेश चंद्र श्रीवास्‍तव, रायबरेली से देवनाथ पाल, कानपुर से बचाऊ सिंह, नीरज मेहरोत्रा, बरेली से अनिल आर्या, धर्मेंद्र गुप्‍ता, मुज्‍जफरनगर से उमेश त्‍यागी, मिर्जापुर से सुशील कुमार, चित्रकूट से राकेश समेत प्राधिकरण के अन्‍य कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों ने नहीं मानी डीएम की बात, हड़ताल जारी