रजनीकांत की “काला” सिनेमाघरों में रिलीज, सुबह चार बजे पहला शो

काला सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्‍म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़।

आरयू इंटरटेंनमेंट डेस्‍क। 

रजनीकांत की फिल्‍म “काला” को लेकर जहां देश केे कई राज्‍यों में लोग जश्‍न मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में रजनीकांत के फैंस की दीवानगी देखने लायक है। फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया है। साथ ही सड़कों पर आतिशबाजी की। “काला” गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। चेन्नई में फिल्म का पहला शो सुबह चार बजे लोगों ने देखा। इसके लिए रात से ही सिनेमाघरों के बाहर भारी भीड़ जमा रही।

बता दें कि केएस राजशेखरन ने फिल्म “काला” पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर्स पर गानों और फिल्म के कुछ सींस में उनके काम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म: रिलीज हुआ सलमान खान की रेस-3 का जबरदस्त‍ ट्रेलर, देखें

कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से कहा कि आप फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं, जबकि हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा कावेरी मुद्दे पर रजनीकांत की टिप्पणी से नाराज होकर केएफसीसी ने “काला” को प्रदर्शित करने की अनुमति ना देने का 29 मई को फैसला किया था।

रजनीकांत ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार सत्ता में आए वह कावेरी जल बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करें। इसके बाद रजनीकांत ने अपनी फिल्म “काला” को सुचारू रूप से रिलीज होने के लिए पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लोगों से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें- प्रिया ने फिर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया खूबसूरत वीडियो, आप भी देखें

उन्होंने कहा, “मैंने कोई गलती नहीं की। कृपया उन्हें कुछ ना कहे जो फिल्म देखना चाहते हैं। मैं आपसे सहयोग का आग्रह करता हूं।” अभिनेता ने उम्मीद जताई कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनकी फिल्म की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। “फिल्म की रिलीज के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि मैंने कर्नाटक से कावेरी प्रबंधन बोर्ड का पालन करने के लिए कहा था। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या गलत है। मैंने यह भी कहा था कि बांधों का प्रशासन बोर्ड द्वारा होना चाहिए।” वहीं कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भी “काला” की शांतिपूर्ण रिलीज के लिए आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने का राज्य सरकार को निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें- रजनीकांत को स्‍वामी की धमकी, कहा शुरू होने से पहले ही कर दूंगा राजनीत खत्‍म