योगी का तंज, केवल चुनाव के समय अपने विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं रामगोविंद चौधरी

योगी का तंज

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता विपक्ष पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि रामगोविंद बोलते ज्यादा हैं, काम कम करते हैं। आंकड़े की बात करते हुए योगी ने कहा विपक्ष के आंकड़े वास्तविकता से परे हैं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले योगी, मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता

इस दौरान नेपा विपक्ष रामगोविंद चौधरी पर हमला जारी रखते हुए योगी बोले कि ये अपने विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ चुनाव के समय जाते हैं ऐसे नहीं जाते। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि एक बार इनके विधानसभा क्षेत्र में आग लगी थी तो अधिकारियों से मैंने कहा कि स्थानीय विधायक को साथ ले जाइए तब उन्होंने बताया कि चौधरी जी अपने क्षेत्र में नहीं जाते हैं, वो चुनाव के समय जाएंगे

यह भी पढ़ें- एक साल पूरा होने पर बोले योगी, हमारी सरकार ने खत्‍म की परिवारवाद-जातिवाद की राजनीति

वहीं योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बजट प्रस्तुत करते समय सभी बातों का ध्यान रखा है। हमारे बजट में स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और सुविधा पर पूरा ध्‍यान है। हमें खुशी है कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए हमने सभी योजनाएं बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकासपरक योजनाएं लागू करने के लिए सभी एक्ट का पालन किया गया है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में तो सराकरी बजट का बंदरबांट होता था। मगर भाजपा सरकार में प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें- जल्‍द मिलेगी बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति, योगी ने कहा स्‍कूलों में हैं शिक्षकों की जगह