रविदास मेहरोत्रा ने कहा, हर मोर्चे पर विफल है योगी सरकार

योगी सरकार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के साल भर पूरा होने पर आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने बीजेपी सरकार पर न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, वहीं पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद विकास कार्यो में रूचि लेने लगी है योगी सरकार: अखिलेश

रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली से व्यापारी से लेकर किसान सब नाखुश हैं। कानून-व्‍यवस्‍था बद से बदतर है। ये एक तरह से जंगलराज ही है। इसके साथ ही योगी पर तंज कसते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री अपनी गोरखपुर की ही सीट नहीं जीत सके हैं। यह उनके विकास का जीता जागता उदाहरण है, जिसका जनता ने उन्‍हें जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें- जीत पर बोले अखिलेश, फूलपुर में मुरझा गया कमल, गोरखपुर में टूटा घमंड

इतना ही नहीं इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उपचुनाव में मिली हार के बाद अब मुख्यमंत्री विकास कार्यो में रूची ले रहे हैं। अब मुख्यमंत्री स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और एक्सप्रेस-वे की बात कर रहे हैं। ये देखकर अच्छा लग रहा है। वहीं राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के एक अतिरिक्त उम्मीदवार खड़ा करने के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा कर बीजेपी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें- योगी पर अखिलेश का पलटवार, सदन में गूंगे दिखने वाले हमे कह रहे सांप-छंछूदर