रालोद ने योगी आदित्‍यनाथ से पूछा, अपराधी जेल मे तो क्‍या भगवाधारी कर रहे अपराध

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। रविवार को सूबे की राजधानी में हुए पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले हुए कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप के बाद अब विरोधी पार्टियों ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को अपने निशाने पर ले लिया है। योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आज राष्‍ट्रीय लोकदल ने उनपर हमला बोला है।

रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ‍ मंदिर-मस्जिद की राजनीति में खुद तो उलझने के साथ ही प्रदेश की जनता को उलझा रहें हैं। प्रदेश भर में भाषणों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” की बात की जाती है। उसके बाद भी सूबे की राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूरे यूपी में महिलाओं और बेटियों के प्रति अत्याचार और अनाचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें- मदरसों में राष्‍ट्रगान को RLD प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया योगी सरकार का तुगलकी फरमान

प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा किया कि क्राइम का ग्राफ लगातार बढ रहा है, जबकि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में अपराधियों का स्थान लंबे समय से जेल बता रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्‍यमंत्री को बताना चाहिए कि अगर अपराधी जेल में हैं तो जगह-जगह होने वाले जघन्य एवं क्रूरतम अपराध क्या भगवाधारी कर रहे हैं। जबकि भाजपा सरकार के प्रभाव के चलते यूपी की पुलिस भी उनपर लगाम लगाने से डर रही हैं।

अखिलेश सरकार की गुण्‍डागर्दी से परेशान होकर जनता ने बनवाई थी योगी सरकार

वहीं उत्‍तर प्रदेश की पूर्व सरकार को भी निशाने पर लेते हुए मसूद अहमद ने कहा कि अखिलेश सरकार की में गुण्‍डागर्दी से परेशान होकर अमन पसंद यूपी की जनता ने भाजपा सरकार बनवाई थी। लेकिन योगी सरकार जितनी जल्‍दी जनता की निगांह से उतर गयी उतनी जल्‍दी आज तक कोई सरकार नहीं उतरी थी। ठंड शुरू होते ही लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि शहर के साथ ही गांवों में चोरी-डकैतियां लगातार बढ़ रही हैं। किसान-मजदूर दिन भर मेहनत करके रात में सो जाता है और आंख खुलने के बाद वह अपने आपको घर में ही लुटा हुआ पाता है।

यह भी पढ़ें- बिजली के दामों की बढ़ोतरी पर बोले मसूद अहमद, चुनाव होते ही सामने आ गया बीजेपी का असली चेहरा

वहीं रालोद के राष्‍ट्रीय सचिव ओंकार सिंह ने आज बताया कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राजस्थान में उनके अनुयाई सम्मेलन आयोजित करेंगे। जिसमें पार्टी उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे।