रोड एक्सिडेंट में लॉ छात्र व तीन मासूम समेत पांच की मौत

गलत दिशा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दो रोड एक्सिडेंट में लॉ छात्र व तीन मासूमों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का ट्रामा सेंटर समेत सरकारी अस्‍पतालों में इलाज किया जा रहा। जिसमे छह की हालत गंभीर है। इटौंजा इलाके में जहां ट्रैक्‍टर ट्राली से मुण्‍डन संस्‍कार में जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्राली पलटना दुर्घटना का कारण बना। वहीं चिनहट में मछली लदी ट्रक टैम्‍पो पर पलटने से टैम्‍पो चालक समेत छात्र की मौत हो गई।

मुंडन संस्‍कार में जाते समय पलट गई ट्रैक्‍टर ट्राली

बाराबंकी जनपद के बदोपुर इलाके के करीब 50 ग्रामीण एक मुंडन संस्‍कार में भाग लेने इटौंजा के उन्‍नी गांव स्थित उनई देवी के मंदिर जा रहे थे। मुस्‍तीपुर गांव के पास एक गड्ढे में ट्रैक्‍टर के जाने के बाद ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही करीब दो दर्जन घायलों को ट्राली के नीचे से किसी तरह निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। जहां करीब सात वर्ष के तीन मासूमों को डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को ट्रामा सेंटर समेत अन्‍य अस्‍पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।

ट्रेन छूटी तो छात्र को मिली मौत

इलाहाबाद के सोरावां इलाके के निवासी विनय कुमार पाण्‍डेय शाहजहांपुर जिला जेल में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनका इकलौता बेटा ऋषभ पाण्‍डेय, 20 वर्ष फैजाबाद रोड स्थित सिटी लॉ कालेज में एलएलबी सेकेंण्‍ड ईयर का छात्र था। ऋषभ शनिवार की देर रात घर जाने के लिए चारबाग स्‍टेशन पहुंचा था, लेकिन ट्रेन छूटने के चलते वह रात करीब ढाई बजे ऑटों से वापस कॉलेज के पास स्थित अपने हास्‍टल लौट रहा था।

टैम्‍पो बाराबंकी जिले के बंकी बाजार निवासी मोहम्‍मद इसहाक ऊर्फ गुड्डू, 35 वर्ष चला रहा था। बीबीडी ग्रीन सिटी के पास पहुंचने पर पीछे से मछली लादकर आ रही ट्रक एकाएक अनियंत्रित होकर टैम्‍पो पर पलट गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने आटों में बुरी तरह से फंसे घायलों को काफी मश्‍क्कत के बाद बाहर निकालकर लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डाक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया। क्षेत्रिय लोगों के अनुसार ट्रक चालक नशे में धुत था। चिनहट पुलिस के अनुसार शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक सूखी मछली लेकर बंगाल जा रहा था।