J-K: बुरहान वानी की बरसी पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, घाटी में इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड

बुरहान वानी की बरसी
बुरहान वानी। (फाइल-फोटो)

आरयू वेब टीम। 

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर कश्मीर घाटी में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है। रविवार को पुलिस-प्रशासन ने संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

यह भी पढ़ें- बुरहान की बरसी पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, पाक फायरिंग में पत्‍नी समेत जवान की मौत

दूसरी ओर अलगावादियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल के मद्देनजर आज के लिए अमरनाथ यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। इतना ही नहीं कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रोक दी गयी है। बताया जा रहा है कि ये कदम शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प के बाद तीन नागरिकों की मौत को देखते हुए भी यह कदम उठाया जा रहा है। कल की घटना को लेकर रविवार को भी घाटी के हालात तनावपूर्ण बने रहे।

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों को हिजबुल का संदेश, कहा श्रद्धालुओं पर हमला करना हमारा मकसद नहीं

सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य

वहीं अमरनाथ यात्रा स्‍थागन पर पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और हमारा प्रयास तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। हड़ताल का आह्वान किया गया है ऐसे में हमें यात्रा रोकनी पड़ी। हमारा कर्तव्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें- JK: हिजबुल कमांडर सद्दाम और विवि प्रोफेसर समेत पांच आतंकी ढेर

तीर्थयात्रियों से भी डीजीपी ने की अपील

उन्‍होंने ये भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। एसपी वैध ने अपील करते हुए भी कहा कि मेरी तीर्थयात्रियों से अपील है कि उन्हें घाटी की (कानून व्यवस्था की) स्थिति को ध्यान में रखकर हमारे साथ सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में तीन नागरिकों की मौत, दस घायल