आरक्षण के बचाव में RSS और BJP पर बरसी मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ के नेता मनमोहन वैद्य के आरक्षण विरोधी बयान के कुछ घंटे बाद ही उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने आरएसएस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा हमला बोला है।

मायावती ने मनमोहन वैद्य के बयान को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी की संविधान विरोधी मंशा को देश हित में कभी भी पूरी नहीं होने देंगी। इन लोगों को अपनी जातिवादी सोच बदलनी होगी।

‘आरएसएस के इशारे पर चलती है मोदी सरकार’

बसपा प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर चलती है। यही वजह है कि संविधान के तहत दलितों और पिछड़ों को मिलने वाली इस सुविधा को केन्‍द्र सरकार और आरएसएस ने निष्‍क्रीय व समाप्‍त करने का प्रयास किया था, लेकिन भारी जनविरोध के चलते वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाई। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर इस मुद्दे को अपने स्‍वार्थ के लिए छेड़ा गया है।

जानें क्‍या है मामला

जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में आज आरएसएस के नेता मनमोहन वैद्य ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि आरक्षण खत्‍म किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इससे अलगाववाद बढ़ता है। चुनावी समर में इस तरह के बयान ने आरएसएस के साथ ही मोदी सरकार को भी विरोधियों के निशाने पर ला दिया है।

बिहार चुनाव से पहले भागवत ने भी किया था आरक्षण का विरोध

उल्‍लेखनीय है कि बिहार चुनाव से ठीक पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण विरोधी बयान दिया था। जिसके बाद बिहार समेत अन्‍य प्रदेशों में आरक्षण समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था।