कांग्रस के गढ़ में गरजे अमित शाह, कहा हम रायबरेली को परिवारवाद से दिलाएंगे मुक्ति

गरजे अमित शाह
रायबरेली में एक मंच पर अमित शाह, योगी आदित्‍यनाथ साथ में अन्‍य।

आरयू संवाददाता, 

रायबरेली। कांग्रेस गढ़ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर गरजे। शाह ने रायबरेली में कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा की  यहां की जनता ने आजादी के बाद से परिवारवाद देखा है, लेकिन विकास नहीं।

उन्‍होंने आगे कहा कि हम रायबरेली को परिवारवाद से न सिर्फ मुक्ति दिलाने का काम करेंगे बल्कि बीजेपी इस इलाके को विकास देगी। रायबरेली को हम आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब

वहीं अपनी सरकार का गुणगान करते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यूपी के किसानों को अपनी फसल के सही दाम मिल रहे है। एक साल के अंदर योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया है। बीजेपी सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों को शौचालय दिए हैं

बीजेपी के आने के बाद से गरिबों का हुआ विकास: योगी

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि नेहरु परिवार की चार पीढ़ियों ने रायबरेली का कोई विकास नहीं किया, लेकिन बीजेपी के आने के बाद गरीबों का विकास हुआ है। वहीं योगी ने जनसभा में लगी आग के पीछे कांग्रेस की साजिश बताया।

यह भी पढ़ें- बोले महेंद्र पाण्‍डेय, पुश्‍तैनी साख बचाने की मजबूरी है राहुल गांधी का अमेठी दौरा

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में विधान परिषद के नेता दिनेश प्रताप सिंह तथा उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा कि मोदी के डर से सांप-नेवला, कुत्‍ता–बिल्‍ली आ रहे साथ