काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को पांच साल की सजा, जुर्माना भी लगा, बाकी बरी

सलमान खान को सजा
सलमान खान (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

जोधपुर अदालत ने गुरुवार को काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया है। सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई है और उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं फैसले से दुनिया भर में सलमान खान के करोड़ों फैन का धक्‍का लगा है, जबकि सलमान खान खुद भी फैसले के बाद काफी नर्वस नजर आए।

इससे पहले कोर्ट रूम में बहस के दौरान सरकारी वकील ने सलमान के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वहीं सलमान के वकील ने जज से कम से कम सजा दिए जाने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें- 51 साल के हुए बैचलर सलमान, देखिए कैसे मनाया बर्थ डे

इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्‍बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिए गए हैं। फैसले के समय सभी आरोपित अदालत में मौजूद थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी।

वहीं सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सलमान खान को अदालत परिसर से पुलिस वाहन में जोधपुर केंद्रीय कारागार ले जाया गया। चूंकि सलमान को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा हुई है, इसलिए उन्हें जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी देनी होगी।

ये था मामला

19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो फिल्म में अपने सह-कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए गए। आरोप है कि उन्होंने वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार किया। शिकार की तारीख 27 सितंबर, 28 सितंबर, एक व दो अक्टूबर बतायी गयी। साथी कलाकारों पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा।

पिस्‍टल और राइफल बरामद

12 अक्‍टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान खान की गिरफ्तारी हुई थी। इसके एक दिन बाद 13 अक्‍टूबर को जोधपुर के वन्‍य विभाग के दफ्तर में जांच अधिकारियों ने सलमान और गवाहों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने का पूरा सिलसिला कैमरे में रिकॉर्ड किया गया। पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए। सलमान के कमरे की भी तलाशी ली गई थी जिसमें पुलिस ने पिस्‍टल और राइफल बरामद की थी। इन हथियारों की लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी थी। ऐसे सलमान पर आर्म्‍स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें- Forbes List: दबंग सलमान बने देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटी