बीएड TET अभ्‍यथियों की भीड़ के साथ बढ़ा गुस्‍सा, कराया सामूहिक मुंडन, आत्‍मदाह की चेतावनी, देखें वीडियो

सामूहिक मुंडन
विरोध में मुंडन कराते बीएड टीईटी अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति के लिए राजधानी के ईको गार्डन में आमरण अनशन कर रहे बीएडी टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। योगी सरकार के ध्‍यान नहीं देने से नाराज अनशनकारियों ने गुरुवार को जहां जमकर नारेबाजी की वहीं सरकार के प्रति गुस्‍सा दर्शाने के लिए सामूहिक रूप से मुंडन कराया है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

दूसरी ओर अनशन कर रहे साथियों की बिगड़ती हालत को देखते हुए आमरण अनशन के चौथे दिन उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से सैकड़ों अन्‍य अभ्‍यर्थी भी उनके कंधे से कंधा मिलाने के लिए ईको गार्डेन पहुंचे हैं। इतना ही नहीं अनशनकारियों ने अब आत्‍मदाह करने की भी चेतवानी दी है। मुंडन कराने वालों में मान बहादुर सिंह चंदेल, रामकुमार पटेल, शंकर दास शर्मा समेत दर्जन भर अभ्‍यर्थी शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे BTC अभ्‍यर्थियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे पर उठाया ये सवाल, देखें वीडियो

आमरण अनशन का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि सात सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष करने के बाद लगा था कि योगी सरकार में उन लोगों की सुनवाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नियुक्ति के लिए उन लोगों ने निशातगंज स्थित एनसीईआरटी परिसर में क्रमिक अनशन किया, इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो चार दिन पहले मजबूर होकर 32 अभ्‍यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए। ये आमरण अनशन अब अभ्‍यर्थियों को न्‍याय मिलने के बाद ही समाप्‍त होगा।

सामूहिक मुंडन

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी राहुल गुप्ता ने कहा कि हम लोगों की जान पर बन आयी है। आमरण अनशन पर बैठे एक अभ्‍यर्थी ने बुधवार को पानी की टंकी में कूदकर जान देने का भी प्रयास किया था, लेकिन इन सब के बाद भी अभी तक योगी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। मान बहादुर सिंह चंदेल और राहुल गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द ही हमारी मांगो पर कार्यवाही नही करती है तो हम आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें- टीईटी 2017 का संशोधि‍त रिजल्‍ट जारी, अब हो सकेगी 68,500 शिक्षकों की भर्ती

आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों में वीरेंद्र पाल सिंह, मान बहादुर चन्देल, राहुल गुप्ता, विभा पाल, सरिता वर्मा,  प्रशांत रॉय, प्रदीप कुमार, शिखा रॉय, नीलेश शुक्ला, राम कुमार पटेल, संजय सिंह, मनोज मौर्या, संजय सिंह, राज बहादुर पाल, नेपाल सिंह पाल, शंकर लाल शर्मा, मनोज साहू, राजकुमार आदि का साथ देने के लिए पहुंचे प्रदेश भर के सैकड़ों अन्‍य अभ्‍यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए अब आमरण अनशन पर बैठे बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने किया ये ऐलान