संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया

संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्या
छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। संपत्ति की लालच में अंधे हो चुके एक युवक ने अपनी मां व बहन की इंदिरानगर में बेरहमी से हत्‍या कर दी। डाला (छोटा हाथ) से शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे युवक को बीकेटी इलाके में पुलिस ने धर दबोचा है।

प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने कबूला है कि उसने संपत्ति के लिए दो दिन पहले घर में अपनी 65 साल की मां व 30 वर्षीय बहन की धारदार हथियार से हत्‍या कर दी थी। आज वह वाहन से लाश को जलाने ले जा रहा था।

यह भी पढ़े- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल

पुलिस को वाहन से दो कैन पेट्रोल, व घटना में प्रयुक्‍त हथियार भी मिला है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही युवक और वाहन चालक सोनू से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर के सेक्‍टर नौ के निवासी रवि कश्‍यप ने अपने एक दोस्‍त की सहायता से शुक्रवार को मां तारावती कश्‍यप(65) व बहन अनामिका उर्फ मधु (26) की चाकू और पेचकस से वारकर हत्‍या कर दी थी।

यह भी पढ़े- बाप उड़ाता था पड़ोसन पर रुपए तो बेटे ने कर दी थी मालती की हत्‍या, चार महीने बाद खुला राज

बदबू उठने पर आज वह लाशों को आलमारी में कपड़ों के बीच रखने के बाद किराए के डाले से लेकर सीतापुर की ओर जा रहा था। तभी सूचना मिलने पर गशत कर रही पुलिस ने बीकेटी इलाके में रवि व ड्राइवर को डाला समेत धर दबोचा।

रवि ने की है वकालत, पिता थे एलयू में प्रवक्‍ता

पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि सनसनीखेज घटना को अंजाम देना वाला रवि न सिर्फ शातिर है, बल्कि उसने वकालत भी की है। यही वजह है कि रवि पकड़े जाने के घंटों बाद भी पुलिस को अपना बयान बदलकर छकाता रहा। पहले उसने कहा कि वह लाशों को नहीं पहचानता उसे किसी दीपक नाम के व्‍यक्ति ने शवों को ठिकाने के लिए कहा था। फिर उसने कहा वह लाशों को लेकर पोस्‍टमॉर्टम हाउस भी गया था, लेकिन वहां किसी ने शव नहीं लिया।

यह भी पढ़े- बहन को बाग में प्रेमी के साथ देखते ही भाइयों ने युवक को मार डाला

रवि के पिता स्‍वर्गीय केएन कश्‍यप लखनऊ विश्‍वविद्यालय के विधि विभाग में प्रवक्‍ता भी थे। पुलिस रात तक रवि व ड्राइवर से पूछताछ करने के साथ ही घटना के पीछे ड्राइवर की संलिप्‍तता की भी जांच कर रही थी। इसके अलावा पुलिस घटना मे शामिल रवि के दोस्‍त का भी पता लगा रही है।

ड्राइवर सोनू का कहना था कि उसे जानकारी नहीं थी कि आलमारी में शव है। पुलिस ड्राइवर व रवि के बयानों की जांच करने के साथ ही घटना से संबंधित कडि़यों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि सोनू ने ही आलमारी में शव होने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी थी।

यह भी पढ़े- आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, घर में मिली चार माह पुरानी लाश

एसपीटीजी दुर्गेश कुमार ने बताया कि रवि बार-बार बयान बदल रहा है, घटना की जांच करने के साथ ही उसके परिवार से जुड़े अन्‍य लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि घटना के पीछे संपत्ति लालच की बात सामने आई है। वारदात की फांरेंसिक जांच कराने के साथ ही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को सम्‍मानित किया जाएगा।