रालोद ने भी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा को दिया समर्थन, बताई ये वजह

लोकसभा उपचुनाव
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशियों को आज एक और पार्टी का समर्थन मिल गया है। राष्‍ट्रीय लोकदल ने विपक्षी एकता की पहल को मजबूत करने के लिए सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।

इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने कहा​ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ की गयी वादाखिलाफी और शोषण के खिलाफ और सांप्रदायिकता के फैलाव को रोकने के लिए ये कदम उठाया है। इसके साथ ही आगामी राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी सपा और बसपा के पक्ष में पार्टी मतदान करेगी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव में और मजबूत हुई सपा, अब इस पार्टी ने भी दिया समर्थन

मालूम हो कि एक दिन पहले ही बसपा ने दोनों चुनावों में सपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान किया था। हालांकि बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ किया कि ये सपा के साथ गठबंधन नहीं है। बल्कि बीजेपी को हराने वाले प्रत्याशी को पार्टी समर्थन दे रही है। वहीं कल ही प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के नेताओं ने भी अखिलेश यादव से मिलकर समर्थन का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- सपा ने कहा जाति-धर्म की राजनीत से ऊब चुकी जनता, योगी की सीट जीतने के लिए इन दिग्‍गजों को मैदान में उतारा

इसके अलावा निषाद पार्टी व पीस पार्टी ने सपा के उम्‍मीदवार की घोषणा के साथ ही सपा को समर्थन देने का ऐलान किया था। वहीं उसके कुछ ही दिन बाद एनसीपी ने भी उसे समर्थन दिया था। लगातार अन्‍य दलों से मिल रहे समर्थन के साथ ही सपा के उम्‍मीदवारों के जीत की उम्‍मीद भी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान