सपा ने कहा जाति-धर्म की राजनीत से ऊब चुकी जनता, योगी की सीट जीतने के लिए इन दिग्‍गजों को मैदान में उतारा

योगी की सीट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा उपचुनाव के मतदान का जैसे-जैसे दिन करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां गोरखपुर-फूलपुर सीट जीतने के लिए अपनी कोशिश को और बढ़ाती जा रही हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कब्‍जे वाली लोकसभा सीट जीतने के लिए आज सपा ने अपनी पार्टी के कई दिग्‍गजों को मैदान में उतारने की जानकारी मीडिया को दी है।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्‍यक्ष के निर्देश पर गोरखुपर सीट के उपचुनाव में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मतदाताओं के बीच पहुंचकर व्‍यापक प्रचार-प्रसार में लग गए हैं। जिनमे मुख्‍य रूप से एमएलसी रामसुंदर दास निषाद, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत, पप्पू निषाद, एमएलसी राजपाल कश्यप, रामनगीना साहनी, रामदुलार राजभर पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग, एमएलसी रामजतन राजभर, विश्‍वनाथ विश्‍वकर्मा, राज्य कमेटी की पदाधिकारी लीलावती कुशवाहा एलएलसी, जयकिसान साहू सदस्य राज्य कमेटी, रमेश प्रजापति, प्रसिद्ध नारायण चौहान, पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सपा ने की फूलपुर-गोरखपुर सीट के प्रत्याशियों की घोषणा, इन पार्टियों ने दिया समर्थन

वहीं अपने बयान में राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गोरखपुर उपचुनाव के मतदाता भाजपा सरकार द्वारा वादों को नकार दिए जाने और जनहित की कोई योजना लागू न होने से काफी आक्रोशित हैं। मुख्‍य प्रवक्‍ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता बहकाने के लिए जाति-धर्म की राजनीति करने में लगे हैं, लेकिन अब इन सबसे जनता ऊब चुकी है। यही वजह है कि  अब आम नागरिक भी पूछने लगा है कि जनधन खाते में 15 लाख रूपए भेजने, नौजवानों को नौकरियां देने, किसानों की आमदनी दुगनी करने जैसे वादों का क्या हुआ। महिलाओं की इज्जत हर समय खतरे में क्यों रहती है?

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान

पूर्व की अखिलेश सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुए राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि गोरखपुर क्षेत्र के मतदाताओं के बीच अखिलेश सरकार के समय जो काम हुए थे उनकी व्यापक चर्चा हो रही है। गरीब महिलाओं को पेंशन, कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण, किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा, नौजवानों को रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 तथा अपराध नियंत्रण के लिए यूपी 100 डायल सेवा को लोग याद कर रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि यही वजह है कि गोरखपुर उपचुनाव क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद को जिताएगी।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद के भतीजे समेत कई दिग्‍गज सपा में शामिल, प्रमोद मौर्या ने चाचा के सपा में आने की बताई ये शर्त