सपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयुक्‍त को सौंपा ज्ञापन, उठाई मतदाता सूची में गड़बड़ी के जांच की मांग

सपा प्रतिनिधिमंडल
निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपता सपा का प्रतिनिधिमंडल। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। निकाय चुनाव में मतदाता सूची से भारी संख्‍या में मतदाओं के नाम गायब होने को लेकर विपक्ष ने इसे साजिश करार दिया है। वहीं मतदाता सूची मे लापरवाही और खामियों को लेकर समाजवादी पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में हुई खामियों में जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के पहले चरण में हुआ 53 प्रतिशत मतदान, बदायूं में होगी दोबारा वोटिंग

सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल से कहा कि जिस तरह से पूरे मोहल्ले के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला है, यह लोकत्रंत के लिए काफी घातक है। अधिकारियों की लापरवाही और मनमाने ढंग के चलते जाति विशेष के मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया, जिसकी जांच होना जरूरी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- छिटपुट घटनाओं के बीच निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

मालूम हो कि निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम न होने के चलते अपने मतों का इस्‍तेमाल करने वंचित रह गए थे। जहां एक ओर मतदाताओं ने इस लापरवाही पर जमकर हंगामा किया था वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों ने इसे साजिश करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है। इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने लखनऊ के मंडलायुक्त को जांच का निर्देश दते हुए 15 दिसंबर तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपेंने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- राज्‍य निर्वाचन आयोग से आप ने की मांग चुनाव परिणाम से पहले पूरी हो वोटर लिस्‍ट के गड़बड़ियों की जांच