जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

बीएड टीईटी
अभ्यर्थियों से ज्ञापन लेते बेसिक शिक्षा मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर आज 28वें दिन बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों का प्रदर्शन निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में जारी रहा है। वहीं दूसरी ओर आज एक कार्यक्रम में एसईआरटी पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से अभ्‍यर्थियों ने मिलकर अपनी मांग रखी।

यह भी पढ़ें- अब TET पास B.ED अभ्‍यर्थियों ने बेसिक शिक्षा सचिव को सुनाया अपना दर्द, जानें क्‍या मिला जवाब

प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि आज उन लोगों ने एक बार फिर अपनी दिक्‍कतों को शिक्षा मंत्री के सामने रखते हुए ज्ञापन सौंपा है। वहीं अभ्‍यर्थियों की समस्‍या सुनने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने तत्‍काल ही वहां पर मौजूद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्‍द्र विक्रम बहादुर सिंह से अभ्‍यर्थियों की समस्‍या का हल निकालने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

इतना ही नहीं अनुपमा जायसवाल ने अभ्‍यर्थियों को आश्‍वासन दिलाते हुए कहा कि उनके साथ अन्‍याय नहीं किया जाएगा। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्‍यर्थियों से मिले ज्ञापन को पड़ने के साथ ही कहा कि आप लोगों की समस्‍या के बारे में हमें पता है। इन सब के अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन को मार्क करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक को सौंपते हुए आश्‍वस्‍त कराया कि उनके स्‍तर से देर नहीं हो रही है।

बीएड टीईटी
अनशन पर बैठे बीएड टीईटी अभ्यर्थी।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें 

वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री के सामने ही बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी अभ्‍यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि हम भी इन लोगों की पीड़ा के प्रति चिंतित है, ये लोग 28 दिनों से शांतिपूर्वक यहां बैठे हैं। इसके साथ ही मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगों पर 22  फरवरी तक को‍ई ठोस विचार नहीं किया गया तो 23 फरवरी को प्रदेश भर के हजारों अभ्‍यर्थी राजधानी में व्‍यापक प्रदर्शन करने को बाध्‍य होंगे। इसकी तैयारी भी की जा चुकी है।

ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने वालों में मान बहादुर सिंह, मनोज सिंह, सुशील कुमार, विरेंद्र पाल सिंह, अरुण कुमार, राहुल गुप्‍ता, अशोक वर्मा, देवेंद्र कुमार, निधि अवस्‍थी, उषा चौधरी, इंदू पाल, उमाशंकर वर्मा समेत अन्‍य अभ्‍यर्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लाखों शिक्षकों की नाराजगी पर मंच से बोले डिप्‍टी सीएम, पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती, किसी को नहीं मिलेगा शिकायत का मौका

नोट- ऐसी ही न्‍यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करें। आप ट्वीटर पर भी हमें फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अपने दोस्‍तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्‍ट को शेयर करना न भूलें।