एशियन गेम्‍स में भारत की गोल्‍डेन हैट्रिक, तीसरे दिन 16 साल के सौरभ चौधरी ने साधा सोने पर निशाना

भारत की गोल्‍डेन हैट्रिक
सौरभ चौधरी ने दिलाया भारत को गोल्‍ड।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

जकार्ता में चल रहे 18 वें एशियन गेम्‍स में मंगलवार को भारत ने तीसरा स्‍वर्ण पदक जीता है। भारत को ये तीसरा सुनहरा पदक मात्र 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने दिलाया है।

सौरभ ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, जबकि इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इन दोनों पदक के मिलने के बाद भारत के कुल पदकों की संख्‍या सात हो गयी है।

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्‍स: दीपक कुमार ने निशाना साध भारत को दिलाया सिल्वर

सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 (एशियन गेम्स रिकॉर्ड) अंक हासिल किए हैं। वहीं अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। वहीं इस प्रतियोगिता में जापान के मत्सुदा टोमोयुकी को सिल्वर मेडल मिला। मत्सुदा का फाइनल स्कोर 239.7 रहा।

वहीं सौरभ की जीत पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मौके पर विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी साथ ही उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तरफ से भी सौरभ को भारत के लिए गोल्‍ड जीतने पर सोशल मीडिया के माध्‍य से बधाई दी गई है।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: 66 पदकों के साथ भारत का स्वर्णिम अभियान समाप्‍त, अंतिम दिन सायना ने जीता गोल्‍ड