SC के फैसले को केजरीवाल ने बताया दिल्‍ली की जनता की बड़ी जीत, जानें क्‍या बोले दूसरे नेता

केजरीवाल

आरयू वेब टीम। 

सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिलने के बाद बुधवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अपनी इस जीत को केजरीवाल ने जनता और लोकतंत्र की जीत करार दिया है। फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की जनता की बड़ी जीत…लोकतंत्र की भी बड़ी जीत।

वहीं दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की जनता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। जनता की चुनी हुई सरकार अब दिल्ली की जनता के लिए फैसले ले सकेगी और फाइलें एलजी के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब काम भी नहीं रूकेगा। चुनी हुई सरकार अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग कर सकेगी। लोकतंत्र में लोक महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का LG को बड़ा झटका, कहा कैबिनेट की सलाह पर करना होगा काम

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि न्यायपालिका ने लोकतंत्र के स्तम्भ को मजबूत किया, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया देश आम आदमी के वोट से चलेगा लाट साहेब के डंडे से नही।

वहीं यूपी के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस फैसले ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में लोक ही सबसे बड़ा है। वैभव ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि दिल्ली में आप सरकार बनने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तरह-तरह से अड़ंगे लगाए जा रहे थे, जबकि एलजी द्वारा सरकार के सभी कामों को लगभग पूरी तरह ठप कर दिया गया था।

जबकि सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से इस तानाशाही की राजनीति को करारा तमाचा लगा है, और लोकतंत्र में जनता का भरोसा एक बार फिर बहाल हुआ है। प्रदेश प्रवक्‍ता ने तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई दी, और इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि यह फैसला हमारे लिए भावुक कर देने वाला है और हमारे आत्मबल को और मजबूत करने वाला है।

यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित के बयान पर केजरीवाल का चैलेंज, मोदी सरकार में एक साल सरकार चलाकर दिखाएं