JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

आतंकियों से सेना की मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही सेना के हाथ मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए है। वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कुंडुल्लान गांव में मुठभेड़ स्थल के निकट सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में तीन आम नागरिक भी घायल हो गये हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए IS के चीफ समेत चार आतंकी, जवान भी शहीद

पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के एक गांव की घेरेबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने दोनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: बुरहान वानी की बरसी पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा, घाटी में इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड

मुठभेड़ की जानकारी पर बड़ी संख्या में आम लोग कुंडुल्लान में मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गये और सुरक्षा कर्मचारियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन नागरिक घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- J-K: पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले दो आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर