शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर

शादी की आतिशबाजी
सुजीत। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। ठाकुरगंज की श्‍यामनगर कॉलोनी में बीती रात एक वैवाहिक समारोह में हुई आतिशाबाजी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। आगजनी के चलते झोपड़ी में सो रहे किशोर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। बाद में झोपड़ी से किशोर की अर्द्धजली लाश मिली तो परिजनों में रोना-पीटना मच गया। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: झोपड़ी में आग लगने से मां समेत तीन बच्‍चों की जिंदा जलकर मौत

आग में जिंदा जला
आग से खाक में बदल गयी झोपड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार श्‍यामनगर कॉलोनी में लालाबाग पैलेस के नाम से मैरिज लॉन है। जिसके कुछ ही दूरी पर स्थित एक प्‍लॉट पर झोपड़ी बनाकर रामसागर का परिवार कबाड़ की दुकान चलाने के साथ ही वहीं पर रहता भी था। रविवार की रात लालबाग में वैवाहिक कार्यक्रम था। इस दौरान आतिशबाजी होने के चलते चिंगारी रामसागर की झोपड़ी पर जा गिरी। कुछ ही पल में झोपड़ी धूं-धूं कर जलने लगी तो अंदर सो रहे लोग भाग निकले।

यह भी पढ़ें- नरही में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो कर्मचारी

आग में जिंदा जला
सुजीत की मौत पर विलाप करते परिजन।

अफरा-तफरी के बीच घटना की जानकारी पाकर फॉयर ब्रिगेड के जवान और ठाकुरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज ने बताया जवानों के आग बुझाने के बाद झोपड़ी में फोलिंड पर सो रहे रामसागर के बेटे सुजीत(14) की अर्द्धजली लाश मिली। परिजनों का कहना था कि आग लगने पर अफरा-तफरी मच गयी तो लोगों ने सोचा कि सुजीत भी कही बाहर ही होगा। बाद में पता चला कि उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- शराब की दुकान में आग से जिंदा जला सेल्समैन, गुडंबा में भी आग ने ली विकलांग की जान

इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किशोर के परिवारवालों की ओर से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गयी है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।