शहीद स्‍मारक में लटकती मिली बुजुर्ग की लाश, बनियान पर सुसाइड नोट लिख भाई की पत्‍नी को बताया मौत के लिए जिम्‍मेदार

बनियान पर सुसाइड नोट
कुछ इस तरह से बनियान पर शिवकुमार ने लिखा था सुसाइड नोट।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। वजीरगंज इलाके में स्थित शहीद स्‍मारक में शनिवार की सुबह एक रेलिंग से बुजुर्ग की लाश लटकती मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की बनियान पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्‍मेदार भाई की पत्‍नी को बताया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि आज सुबह लोगों ने शहीद स्‍मारक में रस्‍सी के सहारे रेलिंग से एक बुजुर्ग की लाश लटकते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गयी। बुजुर्ग ने सैंडो बनियान पर भाई की पत्‍नी जयश्री का नाम लिखते हुए उसे मौत के लिए जिम्‍मेदार बताया था।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में कावेरी अपार्टमेंट से कूदकर आर्किटेक्‍ट ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई ये वजहे

इसी बीच सूचना लगने पर घटनास्‍थल पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने शव फंदे से उतारने के बाद उसकी तलाशी ली तो जेब से मिले कागजात के आधार पर बुजुर्ग की पहचान अमीनाबाद क्षेत्र निवासी 74 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के घर घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

चल रहा था संपत्ति का विवाद

वहीं पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे राजेंद्र कश्‍यप ने बताया शिव कुमार को कोई औलाद नहीं है। जिसकी वजह से राजेंद्र और उनका परिवार शिव कुमार की देखभाल कर रहा था। जबकि मकान के ऊपरी हिस्‍से में शिवकुमार के छोटे भाई की पत्‍नी जयश्री से उनका मकान बंटवारे को लेकर अकसर विवाद होता रहता था। कल शाम को वह बिना बताएं कहीं चले गए थे। जिसके बाद आज उनके मौत की सूचना पुलिस द्वारा मिली।

यह भी पढ़ें- BCA के बाद नहीं मिली नौकरी तो युवक ने दी जान, मरने से पहले परिजनों को किया WhatsApp

पत्‍नी की मौत के बाद से छोड़ दिया था काम

रिश्‍तेदारों का कहना था कि शिवकुमार बाइंडिंग का काम करते थे, लेकिन करीब एक दशक पहले पत्‍नी की मौत हो जाने के बाद उन्‍होंने वो भी छोड़ दिया था। कुछ महीने पहले उन्‍हें लकवा मार गया था, जिसके बाद से शिवकुमार और भी परेशान रहने लगे थे।

यह भी पढ़ें- मरने से पहले मंजीत ने मां से कहा था कालू को सजा होनी चाहिए, मिला सुसाइड नोट

सीओ चौक ने बताया कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में शिव कुमार द्वारा सुसाइड किए जाने की बात साफ हुई है। परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस अपने स्‍तर से मामले के सभी बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- हफ्ते भर में एक ही स्‍कूल के दूसरे छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़े सुसाइड नोट