मायावती ने कहा, ‘सौ सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करना नाटकबाजी’

रविदास पर राजनीत
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। कांग्रेस के आज चुनावी घोषणा पत्र जारी करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है। मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा की पिछलग्‍गू पार्टी बनी कांग्रेस का अलग से घोषणा पत्र जारी करना मात्र चुनावी नाटकबाजी है।

उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस न तो अपने दम पर चुनाव लड़ रही है और न ही उसने सभी सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे है। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री पद पर भी उसका कोई दावा नहीं है। फोटो खिंचवाने के चक्‍कर में उसके नेताओं ने घोषणा पत्र जारी कर खुद ही अपना मजाक उड़ाया है।

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि लोगों की आंखों में धूल झोकने के लिए घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने सपा और भाजपा की नकल करते हुए ढेरों लोक लुभावने वायदे किए है।

मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश के कुछ राज्‍यों में अभी भी कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इन वायदों को वहां पूरा नहीं किया गया। इस तरह से कांग्रेस जनता को धोखा देना चाहती है।