शिवपाल ने सपा से भरा पर्चा, 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान

SHIVPAL YADAV

आरयू वेब टीम।

सपा घमासान के बाद लगभग खामोश चल रहे शिवपाल यादव ने आज इटावा में बड़ा धमाका कर दिया। अपनी जसवंतनगर सीट से सपा उम्‍मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने के बाद शिवपाल ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। अपने समर्थकों के बीच शिवपाल यादव का दर्द आज छलक उठा।

उन्‍होंने कहा कि मैं 15 दिन पहले यह नहीं सोच रहा था कि समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूगा। मेरे समर्थक भी चाहते थे कि मै निर्दल ही चुनावी मैदान में उतरूं। खैर, अब मेरे पास विकल्‍प है, आप 11 तारीख को सरकार बनाइयें मैं नई पार्टी बनाऊंगा।

बिना नाम लिए अखिलेश, रामगोपाल पर साधा निशाना

जनसभा में भावुक हुए शिवपाल ने कहा कि आज बहुत से लोग जो कुछ भी है, नेताजी की वजह से है, लेकिन उन्‍हीं लोगों ने नेताजी को अपमानित करने का काम किया है। मुझसे जो चाहो ले लो लेकिन मैं मरते दम तक यह बर्दाश्‍त नहीं कर सकता, हमेशा नेताजी का आदेश मानूंगा।

मैं सिर्फ गलत काम को रोक रहा था, उसका विरोध कर रहा था। इसी बीच नेताजी को ही हटा दिया गया। पार्टी में भीतरघात करने वाले मौजूद है, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। नेताजी की मेहरबानी हो गई, जो टिकट दे दिया नहीं तो निर्दलीय ही चुनाव लड़ना पड़ता।

‘थामे मशाल फिर आए शिवपाल’

बड़ी संख्‍या में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे शिवपाल यादव आज कुछ अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उनके वफादार समर्थकों ने अपने नेता को नई लड़ाई के लिए तैयार करने के लिए आज एक नया नारा दिया। पर्चा दाखिल करने पहुंचे शिवपाल के समर्थक थामे मशाल फिर आए शिवपाल नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे।

कहा जा रहा था कि भले ही शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी बनाने की बात 11 मार्च के बाद की कही है, लेकिन उनके समर्थकों ने अपने नेता को अभी से ही एक अलग अवतार में देखना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि आज काफी देर तक शिवपाल के समर्थन में नया नारा लगाते रहें।