सिंगापुर पहुंचे मोदी ने कहा तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी से मिल रही नई ऊर्जा

सिंगापुर पहुंचे मोदी
सिंगापुर में संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की।

सिंगापुर के प्रेसिडेंशियल पैलेस इस्ताना पहुंचने पर मोदी का वहां की सभ्‍यतानुसार स्वागत किया गया। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में मोदी ने किया जस्टिन ट्रूडो का गले लगाकर स्‍वागत

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिंगापुर के इस्ताना प्रेसिडेंशियल पैलेस में रस्मी स्वागत किया गया। सदी पुराने इस संबंध को नवोंमेष और तकनीकी के क्षेत्र में साझेदारी से नयी ऊर्जा मिल रही है।’ पैलेस में मोदी को सलामी गारद दी गयी।

यह भी पढ़ें- म्यांमार दौरे पर पहुंचे मोदी ने बहादुर शाह जफर की मजार पर चढ़ाएं फूल

सिंगापुर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मोदी अपने तीन राष्ट्रों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं। इससे पहले वह इंडोनेशिया और मलेशिया गए थे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और सिंगापुर के बीच नजदीकी और गर्मजोशी भरे रिश्तों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य असीम संभावनाओं का संसार है और दोनों शेरों को इसमें एक साथ कदम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध सबसे मजबूत संबंधों में से एक हैं और दोनों पक्ष मिलकर नए दौर की भागीदारी निर्मित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जॉर्डन किंग के सामने बोले मोदी, मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए है हर पंथ, संप्रदाय और परंपरा