एक-एक बूथ जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सोशल मीडिया पर ऐसे काम करेगी डीजिटल टीम

कांग्रेस की सोशल मीडिया

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/गाजियाबाद। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गलत प्रचार करने वालों से निपटने का भी खाका तैयार कर लिया है। कांग्रेस की डीजिटल टीम के रूप में काम करने के लिए सोशल मीडिया के विधानसभा कोऑर्डिनेटर्स को आज वेस्‍ट यूपी के गाजियाबाद में वर्कशॉप आयोजित कर ट्रेनिंग दी गयी है।

चौक इलाके में स्थित एक होटल में आयोजित इस वर्कशॉप में पश्चिम यूपी की लगभग 130 विधानसभाओं के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर्स ने हिस्‍सा लिया। इस दौरान दिल्‍ली से पहुंची कांग्रेस की राष्‍ट्रीय सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रुचिरा चतुर्वेदी ने वर्कशॉप में हिस्‍सा लेने वालों को न सिर्फ ट्वीटर, फेसबुक और व्‍हाट्सएप्‍प की बारीकियां बताई, बल्कि लोगों के सवालों का जवाब भी दिया। रुचिरा चतुर्वेदी के बेहद सधे और जानकारी पूर्ण जवाब पाकर कांग्रेस की डीजिटल टीम ने भी पूरी जी जान लगाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या में जेल प्रशासन, पुलिस व LIU की मिलीभगत का जताया अंदेशा, CBI जांच की मांग

कांग्रेस की सोशल मीडिया

भाजपा जनता में फैला रही नफरत और अफवाह

वहीं वर्कशॉप में सूबे की राजधानी लखनऊ से पहुंचे यूपी सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अयाज खान ‘अच्‍छू’ ने वर्कशॉप की महत्‍ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार नफरत की राजनीत करने वाली बीजेपी द्वारा जहर घोलने के साथ ही जनता में झूठी बातें फैलाई जा रही है। जिससे कि जनता अज्ञानता के चलते एक दूसरे से नफरत और आपस में हिंसा करने लगे और उसे वोट के रूप में बदलकर वह अपनी रोटी सेंक सके।

यह भी पढ़ें- मोदी के मुस्लिम पुरूषों की पार्टी वाले बयान कांग्रेस का पलटवार, प्रधानमंत्री को ऐसी बाते नहीं देती शोभा

इसी को ध्‍यान में रखते हुए विधानसभाओं के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर्स को ये जिम्‍मेदारी दी जा रही है, कि वो फेसबुक, ट्वीटर व व्‍हाटसएप्‍प जैसे सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की हिंसा फैलाने वाली अफवाहों की सच्‍चाई से जनता को अवगत कराएंगे। साथ ही कांग्रेस के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों के बारे में भी तर्कों के साथ जवाब न सिर्फ जनता के सामने रखेंगे, बल्कि कांग्रेस की नीतियों और कार्यें को भी आम लोगों तक सोशल मीडिया के माध्‍यम से पहुंचाएंगे।

कांग्रेस की सोशल मीडिया

शांति और भाईचारे की राजनीत करती है कांग्रेस

इस दौरान अयाज खान ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में पीएम को लोकसभा में गले लगाने वाली घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा शांति और भाईचारे की राजनीत करती रही है, इसका ताजा प्रमाण राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गले लगाकर पेश किया है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

टॉस्‍क पूरा करने वाले को मिलेगा राहुल गांधी के साथ मुलाकात का मौका

वहीं वर्कशॉप में आज विधानसभाओं के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर्स को उनके क्षेत्र के हर बूथ पर योग्‍य सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्‍त करने का लक्ष्‍य दिया गया। इस टॉस्‍क को पूरा करने वालों को कॉफी विथ राहुल गांधी के तहत कांग्रेस अध्‍यक्ष से मुलाकात का मौका मिलेगा।

हर बूथ पर होगी सोशल मीडिया की टीम

इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर आसिफ सैफी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लक्ष्‍य को देखते हुए वह अपनी टीम की सहायता से वेस्‍ट यूपी के एक-एक बूथ पर सोशल मीडिया की टीम को खड़ा करेंगे। ये टीम हर हाल में लोगों को आपस में और कांग्रेस से जोड़ने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब मामले में सुप्रीम कोर्ट हुई सख्त, सरकार से मांगा जवाब

वर्कशाप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, नसीब पठान, नरेंद्र राठी, विजेंद्र यादव, लालमन सिंह, संजीव आनन्द, सलीम सैफी, विक्रम सेठी, सलमान, कपिल पाल, देवल दुबलिश, शाहनवाज कुरैशी, तरुण, अभिषेक गोयल, निखिल वत्स्य, विक्की शर्मा, सुमित अग्रवाल, नितिन शिवांग, गौरव गर्ग समेत अन्‍य कोऑर्डिनेटर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अब सोशल मीडिया पर दर्द नहीं बयान कर पाएंगे सेना के जवान, जाने क्‍यों