सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पैदा कर रहे आतंक’

sapa
प्रेसवार्ता में सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व अन्य। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। तीसरे चरण का मतदान समाप्‍त होते ही आज समाजवादी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया है। सपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में श्री चौधरी ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी और अमित शाह आतंक पैदा कर रहे है, यह दोनों आतंकवादी है। यह लोग राजनीतिक वातावरण दूषित कर हैं।

मुख्‍य प्रवक्‍ता ने कहा कि अमित शाह जोर-जोर से धमकाकर मतदाताओं को दहशत में लेने के साथ ही डर का वातावरण पैदा करना चाहते हैं। लोगों को डरा-धमका कर राजनीत करना चाहते हैं, यही आतंकवाद है। कई जगह तो भाजपा के कार्यकर्ता ही उनसे डर गए।

बीजेपी की यूपी में होगी बिहार से बुरी गत

भाजपा नेताओं के कानून-व्‍यवस्‍था समेत अन्‍य आरोपों पर पलटवार करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि लगातार उत्‍तर प्रदेश और यहां कि जनता को बदनाम किया जा रहा है। जनता इस अपमान का बदला ले रही है। राजेंद्र चौधरी ने दावा किया कि उत्‍तर प्रदेश में संप्रादायिकता के लिए कोई स्‍थान नहीं है, यहां संविधान के हिसाब से सरकार चलती है। कानून अपना काम करता है, कोई अगर समझता है कि यूपी का अपमान करने के साथ ही जनता को गुमराह करके राजनीत कर सकता है तो उसकी चाल यहां सफल नहीं होने वाली। भाजपा की यूपी में बिहार से भी बुरी गत होने जा रही है।

बीजेपी के साथ हिंदू है न मुसलमान

श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संप्रादयिकता के साथ ही संकीर्णता से ओत-प्रोत वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इसके साथ न तो हिंदू और न ही मुसलमान है। संकीर्ण मानसिकता के लोगों का यह एक ऐसा जमावड़ा है जो आरएसएस की क्षत्रिय के नीचे विचार ग्रहण करता है। सीएम के विकास कार्यों का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देश की जनता जानती है कि अखिलेश यादव ने किस निष्‍ठा और ईमानदारी से काम किया है, लेकिन विरोधी झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

लड़ाई में नहीं है बसपा

बहुजन समाज पार्टी को कमजोर बताते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बसपा का कोई अतापता नहीं है। इस बार वह लड़ाई में बिल्‍कुल भी नहीं है, इसलिए उसकी बात करने का भी कोई मतलब नहीं। प्रेसवार्ता में सपा प्रवक्‍ता जूही सिंह, मनोज राय और उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे।