आर्मी की तर्ज पर SSB की भी होगी अपनी इंटेलिजेंस विंग: राजनाथ सिंह

एसएसबी
उद्धाटन करते राजनाथ सिंह साथ में डॉ. दिनेश शर्मा व अन्या।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे एसएफए क्वार्टर व एसएसबी फ्रंटियर आवासीय प्रांगण का उद्घाटन करने अमर शहीद पथ, गोमतीनगर एक्सटेंशन पहुंचे। उद्धाटन के बाद उन्‍होंने कहा कि काफी समय एसएसबी में इंटेलिजेंस विंग की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालय में आया था, जिसे मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें- NIA का नाम सुनकर दहशत में आ जातें हैं टेरर फंडिंग वाले: राजनाथ सिंह

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब बीएसएफ, आईटीबीपी और आर्मी की तर्ज पर एसएसबी की भी अपनी इंटेलिजेंस विंग होगी। एसएसबी की सिविल विंग में करीब 2500 जवान इस इंटेलिजेंस विंग में शामिल होंगे। राजनाथ ने कहा​ कि एसएसबी जवानों के लिए केंद्र सरकार आवास बनवा रही है, जो 415 क्वाटर्स उसी कड़ी का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- अर्धसैनिक बल जवानों को दे अच्‍छा खाना: राजनाथ सिंह

केंद्र सरकार उद्देश्‍यों के बारे में बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि हमारे जवानों के परिवार सुखी व स्वस्थ रहें। आगे कहा कि वैसे तो सितम्बर के मध्य में इसका उद्घाटन होना था, लेकिन यह समय ज्‍यादा शुभ होने के कारण इसका उद्घाटन अभी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए सिमी के फरार 8 आतंकी, एनआइए करेगी जेल ब्रेक की जांच