STF से मुठभेड़ में मारा गया मुकीम काला का भाई, 50 हजार का था ईनाम

मुकीम काला
वसीम अहमद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश एसटीएफ को आज दोपहर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मेरठ जिले में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के जवानों ने कुख्‍यात मुकीम काला के सगे भाई वसीम को मार गिराया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। एसटीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। वसीम पर हत्‍या, लूट व डकैती जैसी संगीन धाराओं में शामली के थानों में दस मुकदमें दर्ज थे। वसीम पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी प्रस्‍तावित था।

यह भी पढ़ें- STF के हत्‍थे चढ़ा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह, सगे भाई समेत 10 गिरफ्तार

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह पश्चिमी यूपी में खूंखार सक्रिय और वांटेड अपराधियों के खिलाफ अपनी टीम के साथ अभियान चला रहें हैं। दोपहर में सीओ एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकीम काला गैंग का ईनामी सदस्‍य व शामली जिले के कैराना इलाके का निवासी वसीम कैराना के ही रहने वाले पुलिस अभिरक्षा से फरार अपने साथी साबिर के साथ मोटरसाईकिल पर लाहोरगढ़ पुलिया से होते हुए ग्राम करनावल, बम्बे की पटरी थाना सरूररपुर की तरफ आने वाला है।

दो ईनामी बदमाशों की एक साथ लोकेशन मिलते ही फॉस्‍ट हुई एसटीएफ की टीम ने बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बम्बे की पटरी के पास वाले तिराहे पर घेराबंदी कर ली। बाइक से दोनों बदमाशों के करीब आते ही टीम ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में साबिर को गोली लग गई, जबकि उसका साथी गोली चलाता हुआ जंगल की ओर पैदल ही भाग निकला।

यह भी पढ़ें- परीक्षा कराने वाले इंस्‍टीट्च्‍यूट ने ही कराए थे दरोगा भर्ती के पेपर लीक, STF ने सात को किया गिरफ्तार

एसटीएफ के अफसरों के अनुसार घायल वसीम को इलाज के लिए सीएचसी सरूरपुर भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उसे हॉयर सेण्टर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जबकि मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसटीएफ को वसीम के पास से 32 बोर की पिस्‍टल, आधा दर्जन कारतूस, डेढ़ हजार रुपए नकद व एक बाइक मिली है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों की सूचना पर ATS व STF ने कॉल सेंटर पर मारा छापा, मिले हथियार