सुसाइड नोट लिख युवक ने दी जान, घरवालों के विरोध के बाद भी की थी लव मैरिज

प्रेम कहानी का अंत
अभिषेक पाण्‍डेय। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। पीजीआइ इलाके के तेलीबाग में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। रविवार को कमरे में युवक का शव फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। युवक ने घरवालों के विरोध के बाद भी लव मैरिज की थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्‍मेदार खुद को बताया है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के पीछे आर्थिक तंगी की बात सामने आयी है।

पीजीआइ पुलिस के अनुसार राजाजीपुरम की सपना कॉलोनी निवासी रामबाबू पाण्‍डेय के बेटे अभिषेक पाण्‍डेय (32) ने करीब नौ साल पहले नेहा सिंह से लव मैरिज की थी। घरवालों के विरोध के बाद भी शादी करने के चलते परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था, जबकि नेहा के घरवाले भी इस शादी से खुश नहीं थे।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी और ससुरालवालों से परेशान सिपाही ने दी जान, की थी लव मैरिज, मरने से पहले मैसेज भी किया

परिजनों की नाराजगी के बाद अभिषेक पत्‍नी नेहा, बेटे अनुकेश(8) व तन्‍मय(5) और बेटी ऋधि(3) के साथ तेलीबाग (खान कॉलोनी) में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।

मामूली सी नौकरी में नहीं हो रहा था घर का गुजारा

संपन्‍न परिवार से ताल्‍लुक रखने के बाद भी परिजनों के नाता तोड़ने के चलते अभिषेक इलाके में ही स्थित कपड़ें की एक दुकान में नौकरी करने के लिए मजबूर था। पुलिस के मुताबिक अभिषेक को इतनी भी सैलरी नहीं मिलती थी कि जिससे पत्‍नी और तीन बच्‍चों का मंहगाई के दौर में गुजारा हो सके। जिसके चलते उसकी पत्‍नी भी लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा कर पति के काम में हाथ बंटाती थी।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के लिए B.Sc की छात्रा ने कॉलेज के बॉथरूम में काट ली हाथ की नस, हड़कंप

बीमारी ने तोड़ दी हिम्‍मत

बताया जा रहा है कि कुछ समय से बच्‍चों की तबियत खराब चल रही थी, पति-पत्‍नी किसी तरह से घर चलाने के साथ ही बच्‍चों की दवा भी करा रहे थे। इसी बीच करीब 20 दिन पहले नेहा को चेचक निकलने के चलते उसका घरों में काम करना छूट गया। इन्‍हीं सबको लेकर अभिषेक परेशान चल रहा था। शनिवार रात पत्‍नी बच्‍चों को लेकर छत पर सोने चली गयी तो हालात से हारे अभिषेक ने चादर के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी।

सुसाइड नोट में लिखी सिर्फ ये चार लाइनें-

पीजीआइ पुलिस ने बताया कि अभिषेक की जेब से मिले सुसाइड में कुल चार लाइनों में बस इतना ही उसने लिखा था कि ‘मेरी मौत का जिम्‍मेदार कोई और नहीं मैं खुद हूं, मेरे मरने पर किसी को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। अभिषेक पाण्‍डेय’

मौत के बाद भी कम नहीं हुई पिता की नाराजगी

अभिषेक के लव मैरिज वाले फैसले से उसके परिजन कितने नाराज थे इसका अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसकी मौत के बाद भी पिता की नाराजगी कोई खास कम नहीं हुई। घटना की सूचना देने के करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे अभिषेक के पिता की राजाजीपुरम से तेलीबाग पहुंचने में इतनी देर लगाने की बात को लेकर तेलीबाग चौकी इंचार्ज से कहासुनी भी हुई।

यह भी पढ़ें- पति-पत्‍नी ने जहर खाकर दी जान, पांच माह पहले की थी लव मैरिज

हर जबान पर एक ही सवाल अखिर मासूमों का क्‍या कसूर

एक प्रेम कहानी का अंत भले ही प्रेमी की मौत के साथ हो गया, लेकिन घटनास्‍थल पर कल्‍पती बीमार पत्‍नी और बिलखते तीनों बच्‍चों को देख हर किसी की जबान पर बस एक ही सवाल था कि आखिर इन मासूमों का क्‍या कसूर था, जो इनके सर से पिता का साया उठ गया। अब इन का क्‍या होगा।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज