काबुल में वोटिंग रजिस्‍ट्रेशन सेंटर पर आत्‍मघाती ने खुद को उड़ाया, 31 की मौत, 54 घायल

आत्‍मघाती ने खुद को उड़ाया
ब्‍लास्‍ट के बाद मौके पर तैनात सुरक्षा बल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

काबुल में वोटिंग रजिस्ट्रेशन सेंटर के बाहर रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ। धमाके में लगभग 31 लोगों के मारे जाने, जबकि 54 लोगों के घायल होने की खबर है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर वोटिंग रजिस्ट्रेशन सेंटर के बाहर काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने बीच सड़क पर विस्‍फोट कर खुद को उड़ा लिया। मौके पर मौजूद लोग भी इस धमाके की चपेट में आ गए। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरुह ने घटना की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें- आतंकी हमले से फिर दहला काबुल, 63 की मौत 151 घायल

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि आत्‍मघाती ने वोटिंग रजिस्ट्रेशन सेंटर को निशाना बना कर ब्‍लास्‍ट किया। जिस इलाके में धमाका किया गया, वहां बड़ी तादात में शिया आबादी रहती है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मी बचाव और राहत में जुट गए। हांलाकि अब इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि हमलावर किस संगठन से संबंध रखता था।

यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत

वहीं धमाके की जानकारी देते हुए काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि धमाका केंद्र के प्रवेश द्वार पर हुआ। यह एक आत्मघाती हमला था। वहां लोग हताहत हुए हैं।

मालूम हो कि अफगानिस्‍तान में काफी समय से लंबित पड़े विधायी चुनावों के लिए 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हुआ है। वहीं धमाके के बाद चुनाव अधिकारियों ने माना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें- बम धमाकों से काबुल में 40 की मौत, कई घायल