सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने की पुष्‍टी राज्‍यपाल ने असंवैधानिक ढंग से किया काम: राहुल

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

उच्चतम न्यायालय द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को कल बहुमत साबित करने का आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने फैसले की सराहना की। राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह भी स्‍पष्‍ट होता है कि राज्‍यपाल ने असंवैधानिक ढंग से काम किया। वहीं सुरजेवाला ने कहा कि आज संविधान की जीत हुई और लोकतंत्र बहाल हुआ।

यह भी पढे़ं- कांग्रेस-जेडीएस ने भाजपा पर लगाया विधायक तोड़ने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश से हमारे इस रुख की पुष्टि होती है कि राज्यपाल ने असंवैधानिक ढंग से काम किया। उन्होंने कहा, संख्या के बिना सरकार गठन के बीजेपी के दावे को न्यायालय ने खारिज किया है। राहुल ने दावा किया कि कानूनी रूप से रोके जाने के बाद भाजपा अब सत्ता हासिल करने के लिए धन और बल इस्तेमाल करने का प्रयास करेगी।

यह भी पढे़ं- कांग्रेस-जेडीएस के विधायक बस से रात भर सफर कर पहुंचे हैदराबाद

वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा कि बीएस येदियुरप्पा ‘एक दिन के मुख्यमंत्री’ साबित होंगे। संविधान की जीत हुई, लोकतंत्र बहाल हुआ। संविधान एक गैरकानूनी मुख्यमंत्री तथा कर्नाटक के राज्यपाल के असंवैधानिक निर्णय को भी खारिज करता है।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने आज अपने आदेश में येदियुरप्पा को कल शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। बता दें कि कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसके बावजूद भाजपा प्रत्‍याशी येदियुरप्‍पा ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

यह भी पढे़ं- कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस भी हुए एक, उलझे समीकरण