हजरतगंज में लोकभवन के पीछे एकाएक सुरंग मिलने से हड़कंप, देखें वीडियो

लखनऊ में सुरंग
ऊपर से कुछ इस तरह से नजर आ रही थी सुरंग।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। ऐतिहासिक महत्‍व वाली सूबे की राजधानी में बुधवार को एक बार फिर चौकाने वाली घटना हो गयी। हजरतगंज में स्थित लोकभवन के पीछे आज एकाएक सुरंग निकलने से हड़कंप मच गया। सड़क खुदाई के दौरान सुरंग मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। दूसरी ओर सुरंग मिलने की घटना को लेकर लोग पूरे दिन इलाके में उसी को लेकर चर्चा में मशगूल रहें। कोई सुरंग को मुगलकालीन बता रहा था तो कोई उसे उससे भी पुरानी।

बताया जा रहा है कि बुधवार को लोकभवन के पीछे सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। ऊपर से मिट्टी से ढकी सुरंग के बारे में अंजान मजदूर खुदाई कर ही रहे थे कि एकाएक मिट्टी के धंसने से एक मजदूर सुरंग में गिरने लगा, तभी मजदूर के हाथ में एक केबिल आ गयी जिसके सहारे वह लटक गया। साथ काम कर रहे मजदूरों ने तेजी दिखाते हुए उसे खींचकर बाहर निकाला।

लखौरी ईंटों से बनी सुरंग के मुगलकालीन होने का अंदेशा

वहीं जानकारों का कहना है कि सुरंग लखौरी ईंटों से बनायी गयी है। इन ईंटों का प्रयोग मुगलकाल में हुआ करता था। उम्‍मीद है कि ये सुरंग भी मुगलकालीन होगी। हालांकि शाम तक अधिकारी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे।

जिसने सुना वहीं पहुंचा

सुरंग मिलने की जानकारी लगने पर इलाकाई लोगों और रहागीरों का जमावड़ा लग गया। हालांकि कुछ ही देर में बात फैलने पर पुराने लखनऊ और गोमतीनगर से भी लोग उसे देखने के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने भीड़ बढ़ती देख मौके पर सिपाही तैनात कर दिए थे। जिससे कि किसी अनहोनी से बचाव होने के साथ ही  यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे।

यह भी पढ़ें- राजधानी में दूसरे दिन ऐसे पकड़ा गया तेंदुआ, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- वन विभाग की लापरवाही ने ले ली दुर्लभ डॉल्फिन की जान, देखें वीडियो