सर्जिकल स्‍ट्राइक का वीडियो जारी, भड़की कांग्रेस ने कहा वोट हथियाने के लिए BJP कर रही शर्मनाक कोशिश

सर्जिकल स्‍ट्राइक का वीडियो

आरयू वेब टीम। 

सितंबर 2016 में हुए सर्जिकल स्‍ट्राइक का वीडियों जारी होने पर कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्‍ट्राइक की वीरगाथा को वोट जुटाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किए जाने की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक फायदे के लिए सेना के बलिदान का अपमान करार दिया है।

यह भी पढ़ें- मोदी का वीडियो पोस्‍ट कर बोले राहुल, अच्छा है कि वास्तविक प्रश्‍नों का सामना नहीं करते वरना पैदा होती शर्मिंदगी की स्थिति

कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे का गलत राजनीतिक इस्‍तेमाल कर रही है तो दूसरी तरफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को वोट हथियाने के लिए इस्तेमाल करने का शर्मनाक प्रयास कर रही है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुए सेना के कई ऑपरेशन जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी सेना ने कई ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, लेकिन उन्‍होंने कभी इसका फायदा नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- मायावती बोली आरएसएस को सर्जिकल स्‍ट्राइक का श्रेय देकर रक्षामंत्री ने किया सेना का अपमान

सुरजेवाला ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर बीजेपी ने लखनऊ और आगरा में तत्‍कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के लिए सम्‍मान समारोह भी आयोजित कर डाला, जबकि जान की बाजी देश के सौनिकों ने लगाई, लेकिन बीजेपी ने मोदी जी का महिमामंडन किया।

उन्‍होंने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि हद तो तब हो गई जब सेना के 70 साल के साहसी इतिहास और बलिदान का अपमान करते हुए एक प्रेसवार्ता दौरान शाह ने कहा कि 68 सालों में पहली बार भारतीय सेना एलओसी के पार गई। इतना ही नहीं उन्‍होंने सबके सामने घोषणा कर दी कि भाजपा पूरे देश में सर्जिकल स्‍ट्राइक का फायदा उठाएगी।

वहीं एक डेटा पेश करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार की विफलता का सबसे बड़ा सबूत यही है कि सितंबर 2016 की सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 146 सैनिक शहीद हो चुके हैं, पाक ने 1600 से ज्‍यादा बार नियंत्रण रेखा का उल्‍लंघन कर चुका, 79 आतंकवादी हमलों ने सरकार के झूठे दावों की पोल खोल दी है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कभी नहीं मांगे सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत: सिसो‍दिया